सावन के चौथे सोमवार पर गूंजा हर-हर महादेव: गोरखधाम श्री नखत बन्ना मंदिर में डाक कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक

बीकानेर, 4 अगस्त।
सावन के पावन महीने के चौथे सोमवार को भिनासर स्थित गोरखधाम श्री नखत बन्ना मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। नवयुवक भक्तों का एक जत्था हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर पहुंचा और श्री रामेश्वर महादेव जी का जलाभिषेक किया।
गोरख सेवा समिति के प्रवीण भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन योगी रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। योगी रामनाथ जी ने सभी कावड़ भक्तों का पुष्पमालाओं से अभिनंदन कर उत्साहवर्धन किया।
हर वर्ष सावन माह में गोरखधाम मंदिर में विशेष रूप से डाक कावड़ लाकर महादेव का अभिषेक किया जाता है, जिससे श्रद्धालु पुण्य अर्जित करते हैं और भक्ति भाव से ओतप्रोत वातावरण बनता है। इस अवसर पर मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।
गौरतलब है कि सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और इस माह में कावड़ यात्रा, जलाभिषेक व रुद्राभिषेक जैसे अनुष्ठानों का विशेष महत्व होता है।