BikanerBusinessExclusive

बीकानेर में औद्योगिक विकास पर होगा मंथन: 20 अगस्त को सेमिनार, सितंबर में कोल्ड चेन समिट

बीकानेर।
राष्ट्रीय औद्योगिक संगठन पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जयपुर एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में 20 अगस्त को बीकानेर में औद्योगिक और व्यापारिक विकास पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से बीकानेर संभाग के सतत और समग्र विकास, निवेश के नए अवसरों और स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग पर चर्चा की जाएगी।

पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जयपुर के रेजिडेंट डायरेक्टर आर.के. गुप्ता ने जानकारी दी कि संगठन का उद्देश्य देशभर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है, और इसी क्रम में बीकानेर में ‘बीकानेर डवलपमेंट डायलॉग’ नामक मंच विकसित किया जा रहा है। यह मंच युवाओं, उद्यमियों और नीति निर्माताओं के बीच संवाद स्थापित कर उन्हें नवाचार व उद्योग से जोड़ने का कार्य करेगा।

इससे युवाओं को रोजगार पाने के बजाय रोजगार देने वाले बनने की प्रेरणा मिलेगी। औद्योगिक नवाचार, निवेश के अवसर और उद्यमिता को दिशा देने वाली यह कार्यशाला, बीकानेर में उद्योगों की संभावनाओं को रेखांकित करने में मील का पत्थर साबित होगी।

सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित होगी कोल्ड चेन समिट
पीएचडी चेम्बर एवं जिला उद्योग संघ मिलकर सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में बीकानेर में ‘कोल्ड चेन समिट’ का आयोजन भी करेंगे, जिसमें डेयरी सेक्टर के सतत विकास के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण, पैकेजिंग, रिसाइक्लिंग, सर्कुलर इकोनॉमी, साइबर सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन जैसे विविध विषयों पर मंथन होगा।

फिल्म ट्यूरिज्म, तकनीकी एक्सपो और वैश्विक सहभागिता
बैठक में बीकानेर में फिल्म मेकिंग, ट्यूरिज्म, फूड प्रोसेसिंग और टेक्नोलॉजी आधारित सेक्टर्स में प्रचुर संभावनाओं की पहचान की गई। साथ ही बताया गया कि भविष्य में बीकानेर के उद्योगों से प्रतिनिधिमंडल विदेशों में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों व ट्रेड एक्सपो में भी भाग ले सकेंगे। इसके लिए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया जाएगा।

स्थानीय उद्योगों को मजबूती
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर एक उभरता हुआ फूड इंडस्ट्री हब है और यहाँ मेगा फूड पार्क की स्वीकृति भी मिल चुकी है। सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने विश्वास जताया कि 20 अगस्त को आयोजित सेमिनार निश्चित रूप से बीकानेर की औद्योगिक दिशा को नया संबल देगा और युवा उद्यमियों के लिए प्रेरणा बनेगा।

इस अवसर पर पीएचडीसीसीआई के रेजिडेंट मैनेजर जितेन्द्र सैनी भी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *