BikanerEducationRajasthan

लगे गूगल क्लास रूम, प्रभावित ना हो विद्यार्थियों का अध्ययन

एसकेआरएयूः ई-कंटेंट की उपलब्धता एवं परीक्षाओं की तैयारी के मद्देनजर कमेटियां गठित
कुलपति ने दिए निर्देश
बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को कोर्स के अनुरूप ई-कंटेंट उपलब्ध करवाने और परीक्षाएं आयोजित करने के मद्देनजर संसाधनों एवं स्थिति का अध्ययन करने के उद्देश्य से दो कमेटियों का गठन किया गया है।
कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि यह कमेटियां शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट देंगी। प्रो. सिंह ने इस संबंध में शुक्रवार को सभी डीन-डायरेक्टर्स से दूरभाष पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों का अध्ययन प्रभावित नहीं हो, इसके मद्देनजर सभी महाविद्यालय गूगल क्लास रूम, गूगल मीट अथवा सिसको आदि ई-प्लेटफाॅम्र्स का उपयोग करें। विद्यार्थियों को नियमित रूप से आॅनलाइन अध्ययन करवाया जाए। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आॅनलाइन किए ई-कंटेंट का उपयोग भी किया जाए। प्रत्येक महाविद्यालय भी सिलेबस के अनुरूप अपने ई-कंटेंट तैयार करें तथा इन्हें विश्वविद्यालय की वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाए।
कुलपति ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप आगामी दिनों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इस दौरान सभी आवश्यक संसाधन एवं व्यवस्था हो, इसका आकलन दो कमेटियां करेंगी। यह कमेटियां स्नातक एवं स्नातकोतर स्तर की परीक्षाओं के लिए बनाई गई है। उन्होंने विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर प्रकोष्ठ गठित करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी सत्र से पूर्व सत्र की समस्त गतिविधियों के संचालन की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा के सभी मानकों का पूर्ण ध्यान रखा जाए।
कुलाधिपति के निर्देशों की हो पालना
कुलपति ने कहा कि राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र द्वारा 30 अप्रैल को बेव-आधारित बैठक में ‘टास्क फोर्स’ की अनुशंसाओं के आधार पर दिए गए निर्देशों की पालना की जाए। इसके तहत शेष पाठ्यक्रम पूर्ण करवाने के लिए शिक्षण कार्य के तरीके, सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा के साथ आगामी अकादमिक सत्र में प्रवेश से संबंधित तैयारी की जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *