जयपुर के दादिया गांव में सहकार एवं रोजगार उत्सव का भव्य आयोजन
बीकानेर देहात भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया सहित जिला पदाधिकारियों ने दर्ज कराई सहभागिता

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में गुरुवार को जयपुर जिले के दादिया गांव में “सहकार एवं रोजगार उत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी एवं प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, तथा राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम दक सहित कई गणमान्य नेता मंच पर उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने अपने संबोधन में सहकारिता को ग्रामीण विकास और युवाओं के रोजगार से जोड़ने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में बीकानेर देहात भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने भी जिले के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ भाग लिया। उन्होंने सहकारिता आंदोलन को ग्रामीण सशक्तिकरण का आधार बताते हुए कहा कि यह मॉडल युवाओं के लिए स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता के नए रास्ते खोल रहा है।
इस दौरान जिला महामंत्री दिलीप सिंह राजपुरोहित, कैलाश बिश्नोई, जिला उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, सोशल मीडिया जिला संयोजक पवन स्वामी, जिला प्रवक्ता महेन्द्र ढाका, डॉ. पूजा मोहता, सह कार्यालय मंत्री जयकिशन उपाध्याय, भाजपा नेता भवानी पाईवाल, श्याम सुंदर शर्मा, बीछवाल मंडल उपाध्यक्ष मदन सिंह मेहरासर एवं जयवीर सिंह कावनी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सहकारी संस्थाओं की भूमिका, नवाचार, और युवाओं के लिए नए अवसरों पर आधारित प्रदर्शनियां और संवाद सत्र भी आयोजित किए गए।
यह आयोजन सहकारिता के माध्यम से सशक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।