BikanerExclusiveHealth

अब कदम बढ़ाएं निश्चिंत होकर – एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में ‘फुट एंड एंकल क्लिनिक’ का शुभारंभ


– जयपुर जैसी सुपरस्पेशलिटी सेवाएं अब बीकानेर में उपलब्ध

बीकानेर।
उत्तरी राजस्थान में आधुनिक चिकित्सा सेवाओं के लिए पहचान बना चुका एपेक्स हॉस्पिटल, बीकानेर अब एक और नई उपलब्धि के साथ आगे बढ़ा है। शनिवार को हॉस्पिटल परिसर में ‘फुट एंड एंकल क्लिनिक’ का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध फुट एंड एंकल सर्जन डॉ. ईश्वर मीणा ने पत्रकारों को महत्वपूर्ण जानकारी दी ।

फुट एंड एंकल क्लिनिक – अब पैर और टखने से जुड़ी हर समस्या का समाधान बीकानेर में ही

यह क्लिनिक उन सभी मरीजों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जो वर्षों से एड़ी, टखनों, पैरों की जटिल समस्याओं से परेशान हैं।
यहां जिन समस्याओं का इलाज विशेषज्ञता और आधुनिक तकनीक से किया जाएगा, उनमें शामिल हैं:

  • हील पेन (एड़ी का दर्द)
  • प्लांटर फेशियाइटिस
  • ऐंकल स्प्रेन, लिगामेंट इंजरी
  • फ्लैट फुट, हाई आर्च
  • पाँव और टखने के फ्रैक्चर/डिसलोकेशन
  • नॉन-हीलिंग फ्रैक्चर (बाई यूनियन/माल यूनियन)
  • डायबिटिक फुट व जख्म
  • ऑस्टियोमाइलाइटिस (हड्डियों का इंफेक्शन)
  • हैलक्स वेलगस (पैर के अंगूठे की हड्डी बाहर निकलना)
  • गठान, टेंडन समस्याएं
  • क्लबफुट व अन्य जन्मजात विकृतियां
  • स्पोर्ट्स इंजरी
  • पैरों में सूजन व चलने में परेशानी

डॉ. ईश्वर मीणा: अब जयपुर जैसे विशेषज्ञ बीकानेर में
एमएस (ऑर्थो) डॉ. ईश्वर मीणा ने नेशनल बोर्ड से सब-स्पेशलिटी ट्रेनिंग ली है और देश-विदेश में फुट एंड एंकल सर्जरी का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उनका मिशन है – “हर मरीज को दर्दमुक्त चलने और सामान्य जीवन में लौटने की आज़ादी देना।” अब वे हर महीने के पहले शनिवार को एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में ओपीडी सेवाएं देंगे।

एपेक्स हॉस्पिटल – बीकानेर की सेहत का भरोसेमंद नाम
यह हॉस्पिटल पहले से ही 24×7 इमरजेंसी, मल्टीस्पेशलिटी ओपीडी, अत्याधुनिक आईसीयू, मॉड्यूलर ओटी, डिजिटल रेडियोलॉजी, डायलिसिस यूनिट, एंडोस्कोपी, लैप्रोस्कोपी और डे-केयर सर्जरी जैसी विश्वस्तरीय सुविधाओं के लिए जाना जाता है।
यहां कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, डेंटल, फिजियोथैरेपी, ईएनटी, यूरोलॉजी, रूमेटोलॉजी समेत अन्य विभागों में विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध हैं। प्रेसवार्ता में हड्डी रोग विशेषज्ञ जी एस विजय, दंत चिकित्सक डॉ गुरजीत कौर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *