वित्तमंत्री द्वारा घोषित वित्तीय पैकेज का व्यापार उद्योग मंडल ने किया स्वागत
बीकानेर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार को घोषणा किये हुए आर्थिक एवम वित्तीय कदमों का बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने स्वागत किया है। मंडल संरक्षक शिवरतन अग्रवाल (फना बाबू), अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, संयुक्त सचिव वेद प्रकाश अग्रवाल, मक्खन लाल अग्रवाल सहित अनेक ने परिचर्चा में स्वागत किया है। अग्रवाल ने बताया कि आज के इन आर्थिक पैकेज का फायदा लघु एवं मध्यम उपक्रमों (MSME), नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों, सरकारी कॉन्ट्रैक्टर्स आदि को मिलेगा। TDS की दर में कटौती एवं प्रोविडेंट फण्ड की दर में कटौती से उद्योग, व्यापार एवम उपभोक्ता को कुछ आंशिक तरलता का लाभ जरूर होगा किंतु MSME सेक्टर के नए मापदंड एवम आर्थिक पैकेज से लोकडाउन से उत्पन्न भीषण परिस्थिति में इस मृतप्राय सेक्टर को निसंदेह एक जीवन का संचार मिलेगा, ऐसी आशा है। मंडल आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा बढ़ाने का स्वागत तो करता है लेकिन साथ ही साथ यह भी मांग करता है कि समय सीमा सब तरह की कंप्लायंस के लिए बढ़ाई जानी चाहिए जिसमें की कंपनी, फर्म, टैक्स एवम समस्त व्यवसायिक कानूनों से समबंधित फाइलिंग में समय सीमा में छूट मिले और समस्त व्यापार जगत को उसकी राहत मिले। सचिव जयदेव शर्मा, उपाध्यक्ष हेतराम गौड़, रवि पुरोहित, संगठन सचिव ईश्वर चंद बोथरा, मंडल प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी, सहसचिव श्रीलाल व्यास, विनोद भोजक, महावीर सिंह चारण, रोहित कच्छावा, रविंद्र जोशी , सदस्य सचिन भाटिया सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।
