जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल का बीकानेर जिला उद्योग संघ ने किया सम्मान
लोक सेवा दिवस पर सीएम उत्कृष्टता पुरस्कार मिलने पर हुआ अभिनंदन

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह श्रीमती सी. एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा के सान्निध्य में आयोजित हुआ, जिसमें अधीक्षक मालीवाल को लोक सेवा दिवस 2025 पर सीएम उत्कृष्टता पुरस्कार मिलने पर सम्मानित किया गया।
संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि अधीक्षक मालीवाल ने बीकानेर केंद्रीय कारागृह में कैदियों के कौशल प्रशिक्षण, रोजगार एवं पुनर्वास की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। उनके प्रयासों से जेल में बंद कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु अनेक नवाचार हुए हैं।
भीलवाड़ा जेल में उपाधीक्षक रहते हुए मालीवाल ने 138 कैदियों को उच्च शिक्षा दिलाई, इग्नू की कक्षाएं संचालित करवाईं और एफएम चैनल ‘जेल वाणी’ की शुरुआत करवाई। इन्हीं प्रयासों के चलते उन्हें वर्ष 2017 में राष्ट्रपति सुधारात्मक सेवा पदक से भी सम्मानित किया गया।
वर्तमान में बीकानेर जेल में उन्होंने ‘आशाएं – द जेल बैंड’ की शुरुआत कर बंदियों को संगीत के माध्यम से नया जीवन देने का प्रयास किया है। इस पहल को लोक सेवा दिवस 2025 के अवसर पर सराहा गया और उन्हें सीएम उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर भामाशाह श्रीकिशन मूंधड़ा सहित नरेश मित्तल, सुरेंद्र जैन, श्यामसुंदर सोनी, कन्हैयालाल बोथरा, वीरेंद्र किराडू, के के मेहता, विजय चांडक, विनोद गोयल, भंवरलाल चांडक, विनोद जोशी, टीकूराम चौधरी, पूर्व सरपंच रामस्वरूप, मनीष तापड़िया, पिंटू राठी, अरविंद चौधरी, विपिन मुसरफ, रामकरण जाजड़ा समेत अनेक उद्योगपति उपस्थित रहे।