बीकानेर विकास प्राधिकरण ऑफिस शिफ्टिंग के विरोध में उमड़ा जनसैलाब
34 स्थानों पर चला हस्ताक्षर अभियान, जनता की भावनाएं ले रहीं विराट रूप

बीकानेर। बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) का कार्यालय शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थानांतरित किए जाने के प्रस्ताव के खिलाफ बीकानेरवासियों का विरोध अब जन आंदोलन का रूप लेने लगा है। रविवार को भाजपा नेता राजकुमार किराड़ू के नेतृत्व में शहर भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें जनता की भावनाएं तीव्रता से उभर कर सामने आईं।इस जनअभियान के अंतर्गत शहर की 34 प्रमुख जगहों पर हस्ताक्षर केंद्र स्थापित किए गए, जहां हजारों की संख्या में व्यापारी, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग और आमजन शामिल हुए। अभियान ने यह सिद्ध कर दिया कि यह विरोध केवल एक प्रशासनिक फैसले के खिलाफ नहीं, बल्कि बीकानेर के स्वाभिमान, जनसुविधा और अधिकारों की लड़ाई बन चुका है। राजकुमार किराड़ू ने कहा, “बीकानेर की जनता से उनका अपना संस्थान छीनने की कोशिश बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह सिर्फ स्थानांतरण नहीं, बल्कि आमजन की सुविधाओं पर कुठाराघात है।” उन्होंने बताया कि शहर से इतनी दूरी पर दफ्तर बनाए जाने से खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और आम नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी, जिन्हें बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने होते हैं। ऐसे में यह कदम जनता की सुविधाओं की उपेक्षा करने जैसा है।
हस्ताक्षर केंद्रों पर बढ़-चढ़कर भागीदारी
हस्ताक्षर अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिला। कुछ प्रमुख केंद्र और सहयोगकर्ताओं के नाम इस प्रकार हैं:
दम्मानी चौक: गौरव व्यास, राहुल व्यास, योगेश पुरोहित
फड़ बाजार: मोनू मोदी, लक्ष्य भाटी, अंकित प्रजापत
एम.एम. ग्राउंड: अभिमन्यु स्वामी, मुकेश राव, शिवजी सुथार, देवानंद चावरिया
मोहत चौक: हैप्पी व्यास, नीतिन हर्ष, गणेश जोशी
केजी कॉम्प्लेक्स, रानीबाजार: केशव गहलोत, विकास गहलोत, वीरेंद्र सिंह
बड़ा बाजार: मुकेश भादानी, प्रेम भादानी, केदार भादानी
सुजानडेसर: शिव गहलोत, प्रदीप कच्छावा, रवि गहलोत
रामपुरा बस्ती: विजय भाटी, ओमप्रकाश भाटी, सुशील शर्मा
आचार्य का चौक: महेश व्यास, आकाश जोशी, मुन्ना रंगा
मुक्ता प्रसाद कॉलोनी (सेक्टर 1 और 11): उदित खत्री, सुधीर सैन, रितेश सिन्हा, दिनेश शर्मा
डागा चौक: राजू पारीक, सूरज राव, राहुल पारीक, श्याम पारीक
जस्सूसर गेट: प्रकाश व्यास, रोहन मोदी, बसंत रंगागोगा गेट: मनोज नायक, कालू
नत्थूसर गेट/बाश: रामचंद्र ओझा, किशोर व्यास, विजय सांखला
सर्वोदय बस्ती: सत्यक्रम यादव, अनूप सक्सेना, दिनेश गहलोत
गोपेश्वर बस्ती: मोहनलाल, जयंत सोनी
विश्वकर्मा सर्किल: वीरेंद्र, सुभाष पुरोहित, शिव रतन
बंगला नगर, वार्ड 21: विजय सिंह राठौड़, हनुमान जी कस्वा
सेंट सोल्जर स्कूल (सर्वोदय बस्ती): अनुपम सक्सैना, सत्यकर्म यादव
पारीक चौक व गेमना पीर रोड: ऋषि पारीक, गणेश रंगा
कोटगेट: हर्षवर्धन जोशी, पुनीत जोशी, जयंत चोपड़ा
बंगला नगर: धनराज सोलंकी, विजय सिंह, मुकेश सोनी
इस जनसैलाब ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि बीकानेर की जनता अपने अधिकारों के प्रति सजग है और प्रशासन के एकपक्षीय फैसलों को चुपचाप स्वीकार नहीं करेगी। यह आंदोलन अब सिर्फ विरोध नहीं, बीकानेर की अस्मिता और अधिकारों की लड़ाई बन चुका है।