जोशी परिवार का बारहमासी गणगौर व वैतरणी व्रत महोत्सव का भव्य आयोजन
उस्ता बारी बाहर जोशियों की बगेची में हुआ तीन दिवसीय अनुष्ठान, शाही सवारी ने मोहा मन

बीकानेर। जोशी परिवार द्वारा आयोजित बारहमासी गणगौर एवं वैतरणी व्रत महोत्सव में भक्ति और भव्यता का अद्भुत संगम देखने को मिला। बद्रीदास जोशी एवं उनके पुत्र रॉबिन जोशी द्वारा गणगौर व्रत का आयोजन किया गया, वहीं रॉबिन जोशी एवं उनकी पत्नी द्वारा वैतरणी महाव्रत यज्ञ का आयोजन किया गया।
तीन दिवसीय अनुष्ठान के दौरान उस्ता बारी बाहर जोशियों की बगेची में सुबह-शाम प्रीतिभोज का आयोजन हुआ, जबकि समापन दिवस पर विशाल महाभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। अनुष्ठान में जमीन दान, गौदान, सैयादान एवं पैरावणी जैसे धार्मिक कार्यों का विशेष महत्व रहा।
गणगौर माता की शाही सवारी ने पूरे शहर का ध्यान आकर्षित किया। डीजे, रथ, बैंड-बाजों और ताशों के साथ नगर भ्रमण किया गया, जिसमें शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नाचते-गाते हुए भक्ति रस में डूब गए।
तीनों दिन आयोजित संगीत संध्या में लोकप्रिय कलाकारों ने प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। महोत्सव का समापन गणगौर ईसर को सोने के गहनों एवं वस्त्रों सहित श्रद्धापूर्वक नाच-गाकर, दान देकर किया गया।
जोशी परिवार के इस आयोजन ने शहरवासियों को भक्ति, संस्कार और सेवा की भावना से भर दिया।