Bikaner

यौगिक दिनचर्या स्वस्थ जीवन की कुंजी : जेठानंद व्यास

निःशुल्क योग विज्ञान शिविर का समापन, सामूहिक सूर्य नमस्कार का हुआ प्रदर्शन

बीकानेर । वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ मैदान स्थित योग चौकी पर सात अप्रैल से चल रहे निःशुल्क योग विज्ञान शिविर का समापन रविवार को हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक पश्चिम जेठानंद व्यास ने कहा कि यौगिक दिनचर्या ही स्वस्थ जीवन की असली कुंजी है। यदि व्यक्ति नियमित योग करता है तो उसे चिकित्सक के पास जाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती।शिविर में वरिष्ठ सर्जन डॉ अशोक परमार, पूर्व सरपंच रामस्वरूप तथा जिला उद्योग संघ के उपाध्यक्ष नरेश मित्तल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। परमार ने कहा कि योग न केवल शरीर बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत उपयोगी है।इस अवसर पर पूर्व सरपंच रामस्वरूप ने योग प्रशिक्षक विनोद जोशी के 25 वर्षों के समर्पण की सराहना करते हुए विधायक से भ्रमण पथ मैदान में ओपन जिम उपकरणों की मरम्मत करवाने की मांग की।योग शिविर में मानसिक तनाव, डिप्रेशन, अनिद्रा और मोटापे से जुड़ी समस्याओं पर विशेष प्राणायाम व आसनों का अभ्यास कराया गया। योग प्रशिक्षक विनोद जोशी व उनके सहयोगियों द्वारा अतिथियों का शाल व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम के दौरान सामूहिक सूर्य नमस्कार का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया। अंत में वरिष्ठ योग साधक सीडी सागर ने आभार प्रकट किया।शिविर में राजेन्द्र सिंह राठौड़, योगीश श्रीमाली, प्रेमनाथ सोलंकी, राजेन्द्र शर्मा, डॉ लालचंद बिश्नोई, अनिल शर्मा, सुषमा यादव, कमलेश खत्री, रेणु शर्मा, मन्जू सहित अनेक योग साधकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *