BikanerExclusive

ड्रीम्स टू रियलिटी 2.0 में गूंजेगी आध्यात्मिक चेतना की आवाज

Spiritual Consciousness to Resonate at Dreams to Reality 2.0

. सपनों को कैसे बदलें हकीकत में! बीकानेर में जया किशोरी देंगी मार्गदर्शन

बीकानेर। मरुधरा की धूलभरी हवाओं में एक बार फिर भक्ति, प्रेरणा और जीवन दर्शन की बयार बहने जा रही है, जब देश की प्रसिद्ध आध्यात्मिक और प्रेरक वक्ता जया किशोरी 11 मई को बीकानेर में ‘ड्रीम्स टू रियलिटी 2.0’ कार्यक्रम में मार्गदर्शन देने आ रही हैं।यह आयोजन रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स और रोटरी अपराइज द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आमजन को अपने जीवन के सपनों को साकार करने की प्रेरणा देना है।जया किशोरी अपने ओजस्वी वक्तव्यों और कथाओं के माध्यम से देशभर में लाखों लोगों को दिशा दे चुकी हैं। इस कार्यक्रम में वे बताएंगी कि कैसे आध्यात्मिक जागरूकता और सकारात्मक सोच के साथ आम व्यक्ति अपने जीवन को बदल सकता है।यह कार्यक्रम महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के भव्य ऑडिटोरियम में आयोजित होगा और पूर्णतः चैरिटी आधारित रहेगा। सीटें सीमित होने के कारण टिकट ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध होंगे।रोटरी क्लब रॉयल्स के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने बताया कि यह बीकानेर के लिए गर्व का विषय है कि अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वक्ता इस कार्यक्रम में भाग ले रही हैं। रोटरी अपराइज की अध्यक्ष प्रियंका शंगारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशा, अवसाद और दिशाहीनता से निकालकर आत्मबल और स्वावलंबन की राह दिखाना है।कार्यक्रम संयोजक राजेश बवेजा ने बताया कि आयोजन की सफलता के लिए एक समर्पित टीम का गठन किया गया है जिसकी कमान डॉ. विकास पारीक और रुचि दफ्तरी को सौंपी गई है। आयोजन को व्यवस्थित करने हेतु कई उप-टीमें बनाई गई हैं।रोटरी सहायक प्रांतपाल डॉ. मनोज कुड़ी ने स्पष्ट किया कि इस आयोजन से जो भी आय होगी वह समाजसेवा के कार्यों में उपयोग की जाएगी।पूर्व अध्यक्ष पंकज पारीक ने बताया कि ‘ड्रीम्स टू रियलिटी’ का पहला संस्करण भी अत्यंत सफल रहा था, जिसमें सोनू शर्मा सहित बीकानेर के प्रमुख विचारकों ने अपने अनुभव साझा किए थे। उस समय संचित राशि से मेडिकल इमरजेंसी बैंक और स्वर्ग रथ सेवा जैसी सेवाएं शुरू की गईं थीं।इस बार के आयोजन को भव्य और संगठित बनाने के लिए विपिन लड्ढा, डॉ. पुनीत खत्री, पारुल अग्रवाल, नेहा ओझा, डॉ. निकिता गुप्ता, ऋषि धामू, सचिन शर्मा, दीपेन माथुर, विनय बिस्सा जैसे कई अनुभवी सदस्यों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। शहरभर में इस कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह है और आयोजक मंडल जल्द ही समय, स्थल और पास वितरण की जानकारी साझा करेगा।यह आयोजन बीकानेर के लिए केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं में आत्मविश्वास, संकल्प और नई ऊर्जा के संचार की शुरुआत साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *