HealthRajasthan

राजस्थान में कोरोना सुबह सुबह आए 87 पाॅजीटिव

जयपुर। राजस्थान में बुधवार सुबह 87 कोरोना संक्रमित मिले। अब तक 117 की मौत और 4213 पॉजिटिव मिले है। प्रदेश के 33 में से 31 जिलों में संक्रमण फैल चुका है। राजस्थान में कोरोना संक्रमण फैलने के साथ ही मरीजों की रिकवरी भी तेजी से हो रही है। राजस्थान में बुधवार सुबह 87 कोरोना संक्रमित मिले। अब तक 117 की मौत और 4213 पॉजिटिव मिले है।जयपुर 32, उदयपुर 12, कोटा 3, पाली 24, बांसवाड़ा 1, राजसमंद 7, सवाईमाधोपुर 5, टोंक 1, नागौर 1, भरतपुर 1 । प्रदेश के 33 में से 31 जिलों में संक्रमण फैल चुका है। मंगलवार को 4 लोगों की मौत के साथ ही 138 नये पॉजिटिव केस सामन आए । प्रदेश में अब तक 117 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई,वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4126 पहुंच गया। 

Today’s total positive till 9 am is 87

Jaipur 32
Udaipur 12
Kota 3
Pali 24
Banswara 1
Rajsamand 7
Sawaimadhopur 5
Tonk 1
Nagaur 1
Bharatpur 1

Cumulative 4213
Today’s death reported till 9 am is 0
Total death in state 117
Regards

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *