BikanerCrimeExclusive

मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लूट का 24 घंटे में खुलासा

Mukta Prasad Nagar Police’s Swift Action: Loot Case Solved in 24 Hours

बीकानेर। बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र में लूट की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट की रकम बरामद कर ली है। प्रार्थी मोहम्मद साजिद ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने मकान का ऋण चुकाने के लिए अपने परिचितों से 9,83,000 रुपये उधार लिए थे। इसी दौरान उसके परिचित गुलफाम ने कॉल कर बताया कि वह बैंक में छूट दिलाने की व्यवस्था कर सकता है और इसके लिए दो लोगों—सिमरान और समीर—को भेज रहा है।

कुछ देर बाद सिमरान और समीर मोटरसाइकिल से उसके घर पहुंचे और बैंक चलने के लिए कहा। जैसे ही साजिद ने रुपये से भरा थैला उठाया, समीर ने देसी कट्टा दिखाकर धमकी दी और रुपये छीनकर फरार हो गए। घटना 20 मार्च 2025 को शाम 5 बजे की थी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। दबिश देकर दोनों आरोपियों—सिमरान पुत्र मनूदीन (21) और समीर पुत्र अहमद अली (23)—को गिरफ्तार कर लिया गया।

जब्त संपत्ति व अन्य बरामदगी

  • लूट की रकम: ₹8,07,000
  • घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
  • पिस्टल जैसा दिखने वाला लाइटर

गिरफ्तार आरोपी

  1. सिमरान पुत्र मनूदीन, निवासी गांगियासर, जिला झुंझुनू (वर्तमान पता: रामपुरा बस्ती, बीकानेर)
  2. समीर पुत्र अहमद अली, निवासी रामपुरा बस्ती, बीकानेर

पुलिस टीम के सदस्य

  • धीरेन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक
  • राजेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक
  • लाखाराम, हेड कांस्टेबल
  • छगनलाल, कांस्टेबल (विशेष भूमिका)
  • संजय, कांस्टेबल (विशेष भूमिका)
  • मनोज, कांस्टेबल
  • हेमसिंह, कांस्टेबल
  • काशीराम, कांस्टेबल

मामले में आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है, जिससे अन्य संभावित अपराधों का भी खुलासा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *