Bikaner

नि:शुल्क हड्डी रोग परामर्श शिविर में 95 मरीजों की जांच, 30 को ऑपरेशन की सलाह

“Free Orthopedic Consultation Camp Examines 95 Patients, 30 Advised for Surgery”


बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल, बीकानेर द्वारा के डी अस्पताल, अहमदाबाद के सहयोग से बुधवार को गंगाशहर स्थित डागा गेस्ट हाउस में नि:शुल्क सुपर स्पेशियलिटी हड्डी रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक चला, जिसमें रोबोटिक सर्जरी और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमीर संघवी, डॉ. सागर एवं केतन भाई ने 95 मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया।

शिविर में 30 मरीजों को ऑपरेशन की सलाह दी गई। सेठ चंचल मल गुलाब देवी सुराणा ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित इस शिविर के तहत गंगाशहर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में मरीजों के नि:शुल्क एक्स-रे भी किए गए, जिसमें 80 मरीजों ने लाभ उठाया।

शिविर के सफल आयोजन में संयोजक सुमतिलाल बांठिया, किशोर कुमार, प्रवीण मित्तल, सुरेश गुप्ता, मेघराज बोथरा, चंपालाल डागा, कन्हैयालाल बोथरा, धर्मचंद जैन, धर्मचंद सेठिया, डॉ. आर.एन. अरोड़ा, डॉ. जे.एस. मेहता, आयुष सुराणा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संस्था अध्यक्ष नरेन्द्र सुराणा एवं सचिव संतोष कुमार बांठिया के नेतृत्व में कई अन्य सदस्यों ने भी सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *