वैश्य समाज महिला विंग की नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चारू गुप्ता का बीकानेर में भव्य स्वागत
(Grand Welcome of Newly Appointed President of Vaishya Society Women’s Wing, Charu Gupta, in Bikaner)
बीकानेर।अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की महिला विंग की राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष चारू गुप्ता के बीकानेर आगमन पर स्थानीय वैश्य समाज की जिला इकाई एवं महिला इकाई द्वारा अलग-अलग स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

मुख्य स्वागत समारोह श्रीगंगानगर रोड स्थित किसान भवन में आयोजित हुआ, जहां जिलाध्यक्ष जुगल राठी एवं महामंत्री विजय बाफना ने पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रदेशाध्यक्ष का अभिनंदन किया। जिला उपाध्यक्ष दिनेश महात्मा, विनय अग्रवाल और विसू अग्रवाल ने उन्हें श्रीफल, सोल एवं चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जुगल राठी ने अपने सुझाव चारू गुप्ता के समक्ष रखे।
अपने संबोधन में प्रदेशाध्यक्ष चारू गुप्ता ने बीकानेर इकाई के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “बीकानेर इकाई द्वारा दिया गया सम्मान एवं सत्कार मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा। संगठन के प्रत्येक सदस्य का दायित्व है कि वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक संगठन की पहुंच बनाए और मानव सेवा को प्राथमिकता दे। वैश्य समाज की पहचान ही सेवा कार्यों से होती है।”
महिला विंग द्वारा सत्कार कार्यक्रम खतुरिया कॉलोनी स्थित स्प्रेड होटल में आयोजित हुआ। इसमें प्रदेश मंत्री सरला लोहिया, महिला विंग की जिला अध्यक्ष धनलक्ष्मी जैन, महामंत्री सरिता नाहटा, उपाध्यक्ष ज्योति विजयवर्गीय, गायत्री महात्मा, कोषाध्यक्ष सुरभि अग्रवाल और जिला मंत्री हिना बाफना सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर महिला विंग ने अपने वार्षिक कार्यों का प्रतिवेदन सौंपा और बीते वर्ष के कार्यक्रमों एवं आगामी योजनाओं की जानकारी दी। प्रदेशाध्यक्ष चारू गुप्ता ने महिला विंग के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए।