BikanerExclusiveTransport

इस वर्ष कर्मचारी भर्ती पर रहेगा जोर, रेलवे में करीब 1 लाख वैकेंसी पर होगी भर्ती – रवनीत सिंह बिट्टू

This Year Will Focus on Employee Recruitment: Railway to Fill Nearly 1 Lakh Vacancies – Ravneet Singh Bittu

“बीकानेर से जल्द चलेगी वंदे भारत ट्रेन, कोटगेट व सांखला फाटक समस्या का भी जल्द होगा निस्तारण”

भारतीय रेलवे मजदूर संघ के 21वें त्रैवार्षिक अधिवेशन में बोले रेल राज्य मंत्री

बीकानेर में पहली बार आयोजित हो रहा भारतीय रेलवे मजदूर संघ का दो दिवसीय त्रैवार्षिक अधिवेशन

बीकानेर। केन्द्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि अब तक रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी सुधार पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा था, लेकिन वर्ष 2025 में रेलवे में कर्मचारी भर्ती पर फोकस रहेगा। उन्होंने बताया कि करीब 1 लाख वैकेंसी पर भर्ती की जाएगी। रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी और आने वाले दो-तीन सालों में हर देशवासी रेलवे में हुए बदलाव को महसूस करेगा।

बिट्टू भारतीय रेलवे मजदूर संघ द्वारा आयोजित 21वें त्रैवार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। यह अधिवेशन गंगाशहर में नोखा रोड स्थित आशीर्वाद भवन में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर और आधुनिकीकरण में बड़े बदलाव किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है। एक-एक रेलवे स्टेशन पर 5-6 करोड़ से लेकर 21-21 करोड़ रुपए तक खर्च किए जा रहे हैं, जिससे भारत में भी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बन सकें।

बीकानेर से जल्द चलेगी वंदे भारत ट्रेन

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बीकानेर से जल्द वंदे भारत ट्रेन शुरू होगी। इसके साथ ही कोटगेट और सांखला फाटक की समस्या के निस्तारण की बात भी कही। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इसका समाधान इस तरह किया जाएगा कि किसी को नुकसान न हो।

बीकानेर डीआरएम के कार्यों की प्रशंसा

रेल राज्य मंत्री ने बीकानेर के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) डॉ. आशीष कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) में बीकानेर डिवीजन सबसे बड़ा है और डीआरएम की काबिलियत को देखते हुए ही उन्हें यहां नियुक्त किया गया है।

रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे मजदूर संघ देशभक्तों का संगठन है। दो दिवसीय सम्मेलन के बाद यूनियन की तरफ से जो भी प्रस्ताव भेजा जाएगा, उस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और कर्मचारियों की पदोन्नति से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

इससे पहले, भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी. सुंदरम ने कहा कि यह अधिवेशन संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि सम्मेलन में जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उसे रेल मंत्रालय को भेजा जाएगा। इस अवसर पर संघ के महामंत्री मंगेश एम. देशपांडे ने भी संबोधित किया। मंच संचालन संतोष पटेल ने किया।

कार्यक्रम को महामंत्री मंगेश एम.देशपांडे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन संतोष पटेल ने किया। कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित, पूर्व मेयर नारायण चौपड़ा, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका, टेक चंद बरड़िया, विनायक शर्मा, उद्यमी जुगल राठी, अजय कुमार त्रिपाठी, विनय कुमार झा, हनुमान प्रसाद, सुनील कुमार शादी सहित भारतीय रेलवे मजदूर संघ के देशभर से आए 570 सदस्यों समेत जिले के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आचार्य तुलसी के समाधि स्थल पर पहुंचे और मत्था टेका

इससे पूर्व, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आचार्य तुलसी के समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश बोथरा, मुख्य न्यासी एवं यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका, प्रतिष्ठान के पूर्व अध्यक्ष हंसराज डागा, महामंत्री दीपक आंचोलिया, हनुमान रांका सहित जैन समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनका स्वागत किया और तेरापंथ के आचार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *