जैसलमेर पुष्करणा समाज का होली स्नेह मिलन समारोह 11 मार्च को
(Jaisalmer Pushkarna Samaj Holi Meet & Greet Ceremony on March 11)
जोधपुर। जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन 11 मार्च, मंगलवार को शनिश्चर मंदिर ट्रस्ट, चौपासनी रोड, जोधपुर में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर के परिवारजन के साथ-साथ पुष्करणा न्यात के प्रमुखजन भी सम्मिलित होंगे।

समाज के सचिव सुरेश केवलिया ने बताया कि हाल ही में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक सभा अध्यक्ष डी.के. व्यास की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में होली स्नेह मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया और समाजसेवी सुरेश कुमार व्यास व भरत व्यास को कार्यकारी सदस्य मनोनीत किया गया।
आयोजन के दौरान दोपहर में पुष्पों की होली व फाग मंडली का आयोजन पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के अनुसार किया जाएगा। इसी अवसर पर समाज की मातृशक्ति द्वारा महिला प्रकोष्ठ का गठन भी किया जाएगा।
समारोह के निमंत्रण हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो समाज के प्रत्येक घर जाकर आमंत्रण कार्य पूर्ण करेगी। इस टीम में जैसलमेरी फाग गायक कमल किशोर केवलिया, दीपक केवलिया, श्याम सुंदर बिस्सा, सुरेंद्र थानवी, चंद्रशेखर व्यास, राम कुमार आचार्य, सत्यदेव व्यास, सुरेश व्यास व भरत व्यास को शामिल किया गया है। आयोजन के लिए धन संग्रह की जिम्मेदारी नरेंद्र बट्टू को सौंपी गई है।
अंत में, सभा अध्यक्ष ने जैसलमेर पुष्करणा समाज परिवार से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने का अनुरोध किया।