BikanerEducationExclusive

यहां एनीमेशन, गेमिंग और रोबोटिक्स पर मिलेगा करियर मार्गदर्शन 

इच्छुक विद्यार्थी, स्टार्टअप संस्थापक और उद्यमी सुबह 9.30 बजे से पहले कार्यशाला में पहुंचे

Regional Workshop to Provide Career Guidance on Animation, Gaming, and Robotics

बीकानेर। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के आईस्टार्ट कार्यक्रम, आइसा कार्यक्रम और आईस्टार्ट स्कूल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को संभाग स्तरीय आउटरीच और जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार सेमिनार हॉल में सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।

कार्यशाला में जयपुर से आने वाली विशेषज्ञ टीम युवाओं को एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, एक्सटेंडेड रियलिटी (AVGC-XR), रोबोटिक्स और कोडिंग जैसे क्षेत्रों में करियर संभावनाओं की विस्तृत जानकारी देगी। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी गगन भाटिया ने बताया कि यह कार्यशाला आईस्टार्ट और आईस्टार्ट स्कूल कार्यक्रमों के तहत उद्योग-संरेखित कौशल और उद्यमशीलता के अवसरों पर प्रकाश डालेगी।

इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों, स्टार्टअप्स और इच्छुक उद्यमियों को डिजिटल अर्थव्यवस्था में उभरते उद्योगों और करियर मार्गों की जानकारी देना है। कार्यक्रम में एवीजीसी-एक्सआर क्षेत्र के विकास, ऑनलाइन गेम डेवलपमेंट में करियर के अवसरों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित उद्यमिता पर इंटरैक्टिव सत्र होंगे।

गगन भाटिया ने बताया कि इस कार्यशाला में शिक्षा जगत और स्टार्टअप समुदाय से 150 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। यह आयोजन ज्ञान के आदान-प्रदान, नेटवर्किंग और करियर मेंटरशिप के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करेगा। कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा लाइव डेमो, प्रैक्टिकल सेशन और इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए जरूरी कौशल पर गहन चर्चा होगी।

कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी, स्टार्टअप संस्थापक और उद्यमी सुबह 9:30 बजे से पहले कार्यशाला स्थल पर पहुंच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *