वृंदावन-एनक्लेव, वाटिका-एनक्लेव और सागर-सेतु को बीकानेर नगर सीमा विस्तार में करें शामिल
कॉलोनीवासियों का कलेक्ट्रेट के जोरदार प्रदर्शन
Demand to Include Vrindavan Enclave, Vatika Enclave, and Sagar Setu in Bikaner’s Urban Expansion
बीकानेर। बीकानेर शहर की प्रस्तावित सीमा वृद्धि में ग्राम पंचायत उदासर क्षेत्र की कई कॉलोनियों को शामिल किया गया है, लेकिन सुव्यवस्थित एवं सभी सुविधाओं से युक्त वृंदावन-एनक्लेव, वाटिका-एनक्लेव और सागर-सेतु को नगरीय क्षेत्र में नहीं जोड़ा गया है। इसको लेकर कॉलोनियों के निवासियों ने विरोध जताया है और प्रशासन से इन क्षेत्रों को शहरी सीमा में शामिल करने की मांग की है।
निवासियों ने निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर अपील की:
1. सरकारी समिति की अनुशंसा: 2019 में बीकानेर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार गठित कमेटी ने इन कॉलोनियों को नगर सीमा में शामिल करने की अनुशंसा की थी।
2. पंचायत की सिफारिश: ग्राम पंचायत उदासर और पंचायत समिति बीकानेर ने भी इन कॉलोनियों को नगरीय क्षेत्र में शामिल करने का समर्थन किया था।
3. बुनियादी सुविधाएं: बिजली, पानी, सड़क, सरकारी विद्यालय, चिकित्सालय, बी.एड. कॉलेज, उद्यान जैसी सुविधाएं पहले से उपलब्ध हैं, जिससे सरकार पर अतिरिक्त राजस्व भार नहीं पड़ेगा।
4. तेजी से बढ़ती आबादी: वर्तमान में 2500 परिवारों के साथ लगभग 8-10 हजार लोग यहां निवास कर रहे हैं, और भविष्य में और अधिक मकान बनने वाले हैं।
5. राजस्व योगदान: नगर विकास न्यास को इन क्षेत्रों से भारी राजस्व प्राप्त होता है, फिर भी इन्हें शहरी सीमा से बाहर रखना अन्यायपूर्ण है।
6. निवास प्रमाण पत्र की समस्या: शहरी क्षेत्र में शामिल नहीं होने के कारण यहां के निवासी मूलभूत सरकारी दस्तावेजों से वंचित रह रहे हैं।
निवासियों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि वे इन क्षेत्रों को बीकानेर की शहरी सीमा में शामिल करने के लिए जल्द से जल्द निर्णय लें।
