हिंदू नववर्ष स्वाभिमान यात्रा 28 फरवरी से होगी रवाना
तय करेगी 1400 किमी की दूरी
7 जिलों और 21 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी यात्रा, जनजागृति कार्यक्रमों का होगा आयोजन
बीकानेर। कर्मवान फाउंडेशन के तत्वावधान में “हिंदू नववर्ष हमारा स्वाभिमान” शक्ति दर्शन यात्रा 28 फरवरी से बीकानेर के दम्माणी चौक स्थित छोटा गोपालजी मंदिर से प्रस्थान करेगी। यह यात्रा 5 मार्च तक राजस्थान के 7 जिलों और 21 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए लगभग 260 ग्राम पंचायतों में पहुंचेगी। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं और जनजागृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

यात्रा का उद्देश्य
फाउंडेशन के अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू नववर्ष को अधिक उत्साह और धूमधाम से मनाने के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम अपने पारिवारिक अनुष्ठान तिथि के अनुसार मनाते हैं, उसी प्रकार हमें हिंदू नववर्ष भी तिथि के अनुसार मनाना चाहिए।
सामूहिक हनुमान चालीसा और भक्ति संध्या का आयोजन
यात्रा के दौरान जहां भी रात्रि विश्राम होगा, वहां सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, नववर्ष के दिन प्रतिष्ठानों को भव्य रूप से सजाने और दुकानों में छूट देने के प्रयास किए जा रहे हैं। बीकानेर के लगभग 200 से अधिक प्रतिष्ठानों ने नववर्ष के अवसर पर विशेष सजावट और छूट देने का आश्वासन दिया है।
यात्रा का समापन लक्ष्मीनाथ मंदिर में
संस्था के जसराज सिंवर ने बताया कि यात्रा का समापन बीकानेर के नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में होगा। यात्रा को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर और अभिमन्यु सिंह राजवी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह यात्रा बीकानेर, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, बालोतरा और जोधपुर जिले की 21 विधानसभा सीटों और 250 ग्राम पंचायतों तक पहुंचेगी।
यात्रा लगभग 1350 से 1400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और विभिन्न स्थानों पर हिंदू नववर्ष को पूरे उत्साह से मनाने के लिए जनजागृति अभियान चलाएगी।
प्रेस वार्ता में मौजूद गणमान्यजन
प्रेस वार्ता के दौरान वेद व्यास, जसराज सिंवर, संतोष पुरोहित, वरुण आचार्य, भवानी पाईवाल, विक्रम सिंह राजपुरोहित, गजेंद्र सिंह भाटी, भव्य दत्त भाटी, भैरू तंवर, चंद्रशेखर मॉयल, हिमांशु गुप्ता और नवनीत व्यास उपस्थित रहे।
फाउंडेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि इस वर्ष हिंदू नववर्ष को और अधिक धूमधाम से मनाने के लिए सभी को प्रेरित किया जाएगा।