BikanerEducationExclusiveIndia

CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी की

0
(0)

देखें डेटशीट

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 2025 की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से प्रारंभ होंगी। बोर्ड ने परीक्षा तिथियों की घोषणा करते हुए विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्कूलों के हितों को ध्यान में रखा है।

डेटशीट तैयार करते समय ध्यान रखी गई मुख्य बातें:

1. विद्यार्थियों के दो सामान्य विषयों के बीच पर्याप्त समय अंतराल रखा गया है, जिससे तैयारी में आसानी हो।

2. कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाएं समय पर समाप्त होंगी, ताकि समय प्रबंधन में मदद मिल सके।

3. मूल्यांकन के दौरान शिक्षकों की लंबी अनुपस्थिति से बचने की योजना बनाई गई है, जिससे गैर-बोर्ड कक्षाओं की पढ़ाई प्रभावित न हो।

4. 40,000 से अधिक विषय संयोजनों का ध्यान रखा गया है, ताकि किसी भी विद्यार्थी की दो परीक्षाएं एक ही दिन न हों।

5. परीक्षाएं भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होंगी।

इस बार डेटशीट परीक्षा शुरू होने से 86 दिन पहले जारी की गई है। पिछली बार की तुलना में यह 23 दिन पहले जारी हुई है। यह स्कूलों द्वारा समय पर उम्मीदवारों की सूची (LOC) भरने के कारण संभव हो पाया।

डेटशीट के पहले जारी होने के लाभ:

1. विद्यार्थी अपनी तैयारी पहले से शुरू कर सकते हैं, जिससे उनका प्रदर्शन बेहतर होगा और परीक्षा का तनाव कम होगा।

2. छात्र, शिक्षक और उनके परिवार परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार अपनी छुट्टियों और अन्य योजनाओं को व्यवस्थित कर सकेंगे।

3. शिक्षक लंबे समय तक स्कूल से अनुपस्थित नहीं रहेंगे, जिससे गैर-बोर्ड कक्षाओं की पढ़ाई बाधित नहीं होगी।

4. विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल मिलने से छात्रों को अगले विषय की बेहतर तैयारी का समय मिलेगा।

5. स्कूल अपनी शैक्षणिक और परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों की योजना पहले से बना सकेंगे।

डेटशीट कहां से डाउनलोड करें:
विद्यार्थी और स्कूल CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

डॉ. संयम भारद्वाज, परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि डेटशीट का समय पर जारी होना बोर्ड और स्कूलों के बीच बेहतर समन्वय का परिणाम है। इससे विद्यार्थियों को उनकी तैयारी में अधिक समय मिलेगा और परीक्षा संचालन में भी आसानी होगी।

(CBSE बोर्ड परीक्षा से जुड़ी ताजा खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।)

screenshot 20241121 000031 drive3811528584385549326
screenshot 20241121 000143 drive1633868298974711204
screenshot 20241121 000217 drive7818004777144477607

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply