BikanerCrimeExclusive

खाजूवाला में 7.804 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त: दो आरोपी गिरफ्तार

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बीकानेर। पुलिस थाना खाजूवाला ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 7.804 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध मादक पदार्थ बरामद किए।

पहली कार्यवाही:

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शमशेर सिंह उर्फ जसपाल सिंह (30) निवासी 11 KYD (B) के घर से 6.330 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

दूसरी कार्यवाही:

पुलिस ने रोही खाजूवाला-बीकानेर रोड पर सुनील कुमार (30) निवासी चक 19 KYD (A) से 1.474 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

उच्चाधिकारियों की देखरेख में टीम की सफलता:

महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज ओमप्रकाश आईपीएस और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर आईपीएस के निर्देशानुसार यह कार्यवाही अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाशदान सांदू आरपीएस और वृताधिकारी खाजूवाला अमरजीत चावला के सुपरविजन में संपन्न हुई।

पुलिस टीम:

सुरेन्द्र प्रजापत, पुलिस निरीक्षक

बेगाराम, कानि 1709

आईदान, कानि 1259

रामकुमार, डीआर 681

मुकेश, डीआर 1067


पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे इस अवैध गतिविधि के नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *