BikanerExclusiveHealth

उपनिदेशक डॉ. राहुल हर्ष, नर्सिंग अधिकारी विजय सिंह व विकास रंगा राज्य स्तर पर हुए सम्मानित

बीकानेर। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बीकानेर जोन के उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, सीएमएचओ कार्यालय के नर्सिंग अधिकारी विजय सिंह सांखला तथा टीबी क्लीनिक में कार्यरत डीईओ विकास रंगा को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य भवन जयपुर में निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा, निदेशक आरसीएच डॉ सुनीत सिंह राणावत तथा निदेशक एड्स डॉ ओ पी थाकन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ हर्ष को संभाग स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर मॉनिटरिंग और विशेष कर कोल्ड चेन सशक्तिकरण हेतु सम्मानित किया गया है। संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी तथा सीएमएचओ डॉ पुखराज साध द्वारा सम्मानित हुए अधिकारियों व कार्मिकों को बधाई प्रेषित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *