बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल चुनाव: जुगल राठी की जीत, व्यापारियों में उत्साह
बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष पद पर जुगल राठी ने 29 मतों से जीत दर्ज कर एक नई शुरुआत की है। माडर्न मार्केट स्थित कार्यालय में मंगलवार को हुए चुनाव में राठी ने अपने प्रतिद्वंद्वी मनमोहन कल्याणी को हराया। राठी को 197 वोट मिले, जबकि कल्याणी को 168 मतों से संतोष करना पड़ा। सात मत खारिज कर दिए गए।
मतदान में भारी उत्साह
392 व्यापारिक मतदाताओं में से 373 ने मतदान में हिस्सा लिया। सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक हुए मतदान के दौरान परिसर के बाहर गहमागहमी बनी रही। प्रत्याशी लगातार अपने पक्ष में समर्थन जुटाने में लगे रहे।

जश्न का माहौल
राठी की जीत पर व्यापारियों ने खुशी जाहिर की। समर्थकों ने माडर्न मार्केट से डागा चौक तक रैली निकाली, जहां जगह-जगह व्यापारियों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। प्रमुख व्यापारी नेता जैसे रवि पुरोहित, मोहन सुराणा, कमल कल्ला, विनोद बाफना, वेद प्रकाश अग्रवाल, मनीष जोशी, गोपीकिशन गहलोत, विजय रांका, ओकार हर्ष, नरेश गोयल और हेतराम गौड़ ने राठी को बधाई दी।
अपनी जीत के बाद राठी ने पत्रकारों से बातचीत में मंडल की छवि को पुनःस्थापित करने और व्यापारियों के हितों के लिए समर्पित रहने का वादा किया। उन्होंने रवि पुरोहित का विशेष धन्यवाद किया, जिन्होंने नामांकन वापस लेकर राठी को समर्थन दिया।