BikanerEducationExclusiveSociety

ग्रेड पे 3600 के लिए संघर्ष जारी:

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ और बाबू एकता मंच ने बढ़ाया कदम

बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर एवं अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच, बीकानेर ने ग्रेड पे 3600 (एल-10) और स्नातक योग्यता के आधार पर वांछित हक की मांग को लेकर अपने संघर्ष को तेज कर दिया है। संघ के प्रदेश संरक्षक मदनमोहन व्यास ने कहा कि यह टास्क सरल नहीं है, लेकिन हमारा लक्ष्य स्पष्ट है।

व्यास ने बताया कि संघ के प्रयास लंबे समय से जारी हैं। बीकानेर से जयपुर तक पैदल मार्च करने से लेकर खेमराज कमेटी के समक्ष 1950 से अब तक के सभी साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। हालांकि, कमेटी ने तथ्यों को समझने के बावजूद हमारे केडर को वांछित लाभ से वंचित कर दिया, जिसे हम स्वीकार नहीं कर सकते।

मुख्यमंत्री को ज्ञापन और आगे की योजना:
संघ ने बजट पूर्व बैठक में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को ज्ञापन भेजकर मांगों को दोहराया है। व्यास ने कहा कि ग्रेड पे 3600 और स्नातक योग्यता का हक राज्य सेवा के समान स्टेट पैरिटी पर आधारित है। यह हमारे कर्मचारियों का अधिकार है, और हम इसे हासिल करने तक प्रयासरत रहेंगे।

संघ की प्रतिबद्धता:
व्यास और कमल नारायण आचार्य जैसे जांबाज नेताओं ने संघर्ष को एक नई ऊंचाई दी है। संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि वे किसी भी परिस्थिति में अपने उद्देश्य से नहीं भटकेंगे और कर्मचारियों के हित के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे।

संघ का संदेश:
“हम सरल मार्ग नहीं अपनाएंगे, लेकिन अपने लक्ष्य को हासिल करने तक संघर्ष जारी रखेंगे। यह हमारे केडर के सम्मान और अधिकार की लड़ाई है।”

– मदनमोहन व्यास,
प्रदेश संरक्षक, अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच
प्रदेश संस्थापक, शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *