BikanerEducationExclusiveSociety

शिक्षा विभाग में ऐतिहासिक डीपीसी पूरी: 351 संस्थापन और 799 अधिकारियों का प्रमोशन

संघर्ष के रंग लाए शानदार परिणाम

बीकानेर। शिक्षा विभाग में वर्ष 2024-25 के लिए संस्थापन अधिकारियों के 351 और प्रशासनिक अधिकारियों के 799 पदों पर विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की प्रक्रिया जयपुर शिक्षा संकुल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस ऐतिहासिक डीपीसी की अध्यक्षता शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने की। शिक्षा निदेशक श्री आशीष मोदी, संयुक्त शासन सचिव श्री मनीष गोयल, और श्री दिनेश शर्मा की समिति ने इसे अंतिम रूप दिया।

संघर्ष और परिणाम:
प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, “54 दिनों के धरने और ज्ञापन का परिणाम आज नजर आ रहा है। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर ने जो वादा किया, उसे निभाया। यह अब तक की सबसे बड़ी डीपीसी है, जिससे 1150 मंत्रालयिक कर्मचारियों को प्रमोशन मिला।”

संघ की भूमिका और सहयोग:
आचार्य ने माननीय शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर, शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुणाल, निदेशक श्री आशीष मोदी और अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि संघ ने कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक और अन्य पदोन्नतियों के लिए भी संघर्ष जारी रखा है।

नेताओं और कर्मचारियों का आभार:
डीपीसी प्रक्रिया में सहयोग के लिए बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, विधायक श्री जेठानंद व्यास, और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रवि मेधवाल सहित कई नेताओं का आभार प्रकट किया गया।

संघर्ष में शामिल सभी साथियों को शुभकामनाएं:
प्रदेशाध्यक्ष ने पदोन्नत हुए सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और संघ की पूरी टीम को बधाई दी। 1986 बैच के कर्मचारियों और छाया पदों की स्वीकृति के लिए संघ का संघर्ष जारी रहेगा।

प्रमोशन के बाद पदस्थापन काउंसलिंग के माध्यम से करने की मांग:
संघ ने यह भी मांग की कि प्रमोशन के बाद पदस्थापन की प्रक्रिया काउंसलिंग के माध्यम से हो। इस सफलता के लिए प्रदेशभर के जिला एवं संभाग अध्यक्षों ने भी अपनी शुभकामनाएं और समर्थन व्यक्त किया।

संघ ने जताई खुशी:
संघ परिवार ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हर्षोल्लास प्रकट किया और इसे शिक्षा विभागीय कर्मचारियों के लिए गर्व का क्षण बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *