महारानी किशोरी देवी गर्ल्स स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला आयोजित
बीकानेर। महारानी किशोरी देवी गर्ल्स स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का निर्देशन बिट्स पिलानी के वरिष्ठ शिक्षक नरेंद्र कुमार और माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ. श्रेया थानवी ने किया।
कार्यशाला की शुरुआत में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आवश्यकता और महत्व पर चर्चा की गई। इसमें एचपीसी, सफल, ई-विद्या, आईसीटी, डीटीआई जैसे पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। नरेंद्र कुमार ने रुब्रिक्स और लर्निंग आउटकम्स के महत्व को समझाते हुए विद्यालयों में NEP को प्रभावी तरीके से लागू करने पर विचार साझा किए।
डॉ. श्रेया थानवी ने शिक्षकों और विद्यालयों की भूमिका पर बात करते हुए बताया कि सीखने की प्रक्रिया को लचीला और अनुभव आधारित बनाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि शिक्षा सबके लिए सुलभ होनी चाहिए और इसके लिए उचित वातावरण का निर्माण जरूरी है।
मुख्य बिंदु:
सीखने के नए तरीकों और प्रतिफल पर बल।
तकनीकी के उपयोग और विद्यार्थियों की क्षमता के अनुसार शिक्षण।
सहसंबंधित विषयों और सहभागिता पर आधारित पाठ्यक्रम।
रोल प्ले, चार्ट मेकिंग और प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियां।
कार्यशाला का समापन प्राचार्या पेपीनो ग्रोवर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और प्रशिक्षकों को स्मृति चिह्न भेंट करने के साथ हुआ। इस कार्यशाला ने NEP को समझने और उसे व्यवहारिक रूप से लागू करने के लिए नई दिशाएं दीं।