BikanerExclusiveSports

द ग्रेट खली ने युवाओं को रेसलिंग से जोड़ने का किया आह्वान

कहा- ‘खेल से दूर हो सकती हैं नशे की लत’

बीकानेर। प्रसिद्ध रेसलर द ग्रेट खली ने खाजूवाला के युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जैसे वहां के युवा रेसलिंग में आगे बढ़ रहे हैं, वैसे ही पूरे देश के युवाओं को भी इस खेल को अपनाना चाहिए। उन्होंने खाजूवाला में जिनोवा सोलर कंपनी की ओर से आयोजित सीडब्ल्यूई लाइव फाइट में भाग लेने के दौरान बीकानेर में पत्रकारों से बातचीत की। खली ने कहा कि उनकी इच्छा है कि रेसलिंग का प्रचार-प्रसार देश के हर गांव तक हो, ताकि नए खली तैयार किए जा सकें। उन्होंने नशे की समस्या को खेलों के माध्यम से दूर करने की बात भी कही और बताया कि स्पोर्ट्स से जुड़कर युवा नशे से बच सकते हैं।

खली ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और खेलों का नशा करना चाहिए। उनके अनुसार, नशे की आदत सिर्फ व्यक्ति को नहीं, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी नुकसान पहुंचाती है। उनका मानना है कि भारत में खेलों, खासकर रेसलिंग का काफी स्कोप है, लेकिन इसके राजनीतिकरण से समस्याएं उत्पन्न होती हैं। उन्होंने खेलों को राजनीति से दूर रखने का आग्रह किया ताकि भारतीय रेसलर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा सकें।

इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में द ग्रेट खली के साथ अभिनेता गुलशन ग्रोवर, हास्य कलाकार राजपाल यादव, गायक हरजीत हरमन और हरियाणवी गायक अजय हुड्डा भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *