बीकानेर: पोकरण आशापुरा धर्मशाला में 20वां विशाल भंडारा
बीकानेर। आशापुरा सेवा समिति बीकानेर और पोकरण ट्रस्ट बीकानेर द्वारा हर साल की भांति इस वर्ष भी 20वें विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पोकरण आशापुरा धर्मशाला में 10 से 14 सितंबर तक होगा, जिसमें निशुल्क चाय, पानी और भोजन की व्यवस्था की जाएगी।

इस भंडारे की शुरुआत की गाड़ी को उद्योगपति जगत नारायण कल्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भंडारे के संयोजक राजकुमार बिस्सा ने बताया कि इस दौरान हजारों भक्तों को भोजन कराया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश बिस्सा, कोषाध्यक्ष गिरिराज बिस्सा, सचिव जयकिशन आचार्य, पूर्व अध्यक्ष गोपाल बिस्सा, ट्रस्टी नारायण बिस्सा, राहुल बिस्सा, आनंद बिस्सा, मोरसा पुरोहित, मनमोहन बिस्सा, उत्तम रंगा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह भंडारा हर साल बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया जाता है और इसमें देशभर से भक्तजन सम्मिलित होते हैं।