Bikaner

लायंस क्लब मल्टी विजन का शपथ ग्रहण समारोह और शिक्षक सम्मान 15 को

बीकानेर। लायंस क्लब बीकानेर मल्टी विजन के सत्र 2024-25 के लिए निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह और शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम 15 सितंबर को सायं 6 बजे राजमहल सभागार में आयोजित किया जाएगा।

क्लब के सचिव लॉयन प्रमोद बहादुर सक्सेना ने बताया कि इस समारोह में क्लब के अध्यक्ष लायन सुरेश चंद्र भसीन, कोषाध्यक्ष लायन अरुण जैन सहित अन्य पदाधिकारी जैसे लायन अविनाश भार्गव, लायन नीरज भटनागर, लॉयन विजय शर्मा, लॉयन शशांक सक्सेना, लायन डॉ. सुचित्रा कश्यप, लायन अरुणा जांगिड़, लायन रचना सोनी, लायन मीना भसीन और लायन सुमन भार्गव शपथ ग्रहण करेंगे। साथ ही लायन उमाशंकर आचार्य भी पदस्थ होंगे।

कार्यक्रम के दौरान पांच शिक्षाविदों को “डॉ. शिवशरण कश्यप स्मृति सम्मान” से नवाजा जाएगा। सम्मानित होने वाले शिक्षाविदों में डॉ. बृज रतन जोशी, डॉ. मुकेश कुमार बोहरा, लक्ष्मी रावत, गरिमा विजय और ज्योति अरोड़ा शामिल हैं।

इस समारोह की अध्यक्षता नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में एनआरसीसी के निदेशक डॉ. आर.के. सावल मौजूद रहेंगे, जबकि पदस्थापन अधिकारी लायन मनीष सोनी होंगे।

यह कार्यक्रम लायंस क्लब की सामाजिक और शैक्षिक सेवाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिसमें क्लब के नए पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे और शिक्षकों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।

**श्री स्टाइलिश कलेक्शन, जवाहर नगर, बीकानेर** में आपका स्वागत है, जहाँ साड़ियों की लेटेस्ट वैरायटी का खूबसूरत संगम आपका इंतजार कर रहा है। चाहे त्योहारों की धूम हो या किसी खास मौके की तैयारी, यहाँ आपको मिलेंगी हर स्टाइल और फैशन के साथ ट्रेंडी साड़ियाँ, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी। बेहतरीन डिज़ाइनों और आकर्षक रंगों से सजी हमारी साड़ियों की रेंज हर महिला की पहली पसंद बन चुकी है। तो आइए, **श्री स्टाइलिश कलेक्शन** पर और पाएं अपनी पसंदीदा साड़ी, जो आपकी शान और स्टाइल को बखूबी बयां करेगी। advt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *