BikanerExclusiveSports

श्री पीपा क्षत्रिय प्रीमियर लीग: ऑस्ट्रेलिया क्लब और बीकानेर ब्लास्टर्स फाइनल में पहुंचे

बीकानेर। धरणीधर मैदान में चल रहे श्री पीपा क्षत्रिय प्रीमियर लीग के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया क्लब और बीकानेर ब्लास्टर्स ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। रविवार को फाइनल मुकाबला और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

आयोजन समिति के अध्यक्ष लक्की कच्छावा ने जानकारी दी कि पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्लब का मुकाबला माजीसा क्लब से हुआ। माजीसा क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 88 रन बनाए, जिसमें आयुष ने 23 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया क्लब की ओर से रोहित परिहार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए।

ऑस्ट्रेलिया क्लब ने 5 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। कपिल देव ने टीम के लिए सबसे अधिक 31 रन बनाए, जबकि माजीसा क्लब के किशन टाक ने 4 विकेट चटकाए। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए रोहित परिहार को “मैन ऑफ द मैच” चुना गया।

दूसरे सेमीफाइनल में बीकानेर ब्लास्टर्स का मुकाबला महाकाल क्लब से हुआ। महाकाल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में मात्र 80 रन बनाए। आनन्द चौहान ने टीम के लिए सर्वाधिक 20 रन जोड़े। बीकानेर ब्लास्टर्स की ओर से मिलन दैया ने 2 विकेट लिए।

बीकानेर ब्लास्टर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 10 विकेट से जीत दर्ज की। देवांग सोलंकी ने 40 रन बनाए और अपने ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार जीता। इस मैच की रनिंग कमेंट्री मूलचन्द कच्छावा और सुनील सोलंकी ने की।

आयोजन से जुड़े हेमंत सोलंकी ने बताया कि फाइनल मुकाबला रविवार सुबह 8:30 बजे धरणीधर मैदान में खेला जाएगा, जिसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह होगा। फाइनल में दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *