जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष पचीसिया ने मजदूरों को उपलब्ध करवाई राशन सामग्री
बीकानेर। आज जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा एवं श्रम विभाग के अब्दुल सलाम काजी ने बीकानेर जिला उद्योग संघ में एकत्रित दैनिक कमाई करने वाले श्रमिकों के पलायन को रोकने के लिए श्रमिकों को समजाइश की । महाप्रबंधक ने बताया कि सभी श्रमिक मौके की स्थिति को समझते हुए पलायन की जिद ना करें क्योंकि राज्य सरकार व बीकानेर जिला प्रसाशन जल्द ही पलायन के इच्छुक श्रमिकों को उनके गाँव, जिले या कस्बे में भिजवाने को प्रयासरत है और श्रमिकों द्वारा की जाने वाली जल्दबाजी किसी भारी परेशानी का कारण बन सकती है। इसलिए सभी को राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए अपने अपने कार्यों में लगे रहकर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए । साथ ही महाप्रबंधक ने श्रमिकों से पलायन के अलावा किसी परेशानी की जानकारी लेने पर श्रमिकों ने बताया कि वर्तमान में उनके समक्ष राशन सामग्री की परेशानी आ रही है जिस पर महाप्रबंधक ने बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के सहयोग से मौके पर ही श्रमिकों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई और श्रमिकों ने महाप्रबंधक को विशवास दिलाया कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक वह पलायन नहीं करेंगे । तत्पश्चात महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने घडसीसर स्थित पापड़मल जी एग्रो फूड्स प्रा.लि. का निरिक्षण किया । निरिक्षण के दौरान इकाई में सरकारी एडवाइजरी की पालना करते हुए सोसियल डिसटेंसिंग को देखते हुए इकाई मालिक जय अग्रवाल की सराहना की और भविष्य में भी एसी व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए । इस अवसर पर उद्योग अधिकारी अतुल शर्मा, द्वारकाप्रसाद पचीसिया, निर्मल पारख व दिलीप रंगा उपस्थित हुए ।