BikanerExclusive

जिले को हरा भरा बनाने के लिए इस वर्ष लगाए जाएंगे 6 लाख 95 हजार पौधे

0
(0)

*राजस्थान में वन क्षेत्रों के बाहर वृक्ष ( टीओएफआर) योजना के तहत शनिवार से पौध वितरण हुआ प्रारम्भ*
*व्यक्तिगत लाभार्थी को मिलेंगे अधिकतम 200 पौधे*
*खरीद के लिए ऑन लाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध*

बीकानेर,1 जुलाई। जिले में इस वर्ष 6 लाख 95 हजार पौधे लगवाए जाएंगे। राजस्थान में वन क्षेत्रों के बाहर वृक्ष ( टीओएफआर) योजना के तहत पौध वितरण आरम्भ कर दिया गया है। उप वन संरक्षक मदन सिंह चारण ने बताया कि शनिवार को बीछवाल नर्सरी में भारतमाला रोड परियोजना हेतु 1000 पौधे वितरित कर यह कार्य का प्रारम्भ किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिले में वर्ष 2022-23 में 6 लाख 95 हजार पौधे तैयार कर वर्ष 2023-24 में इनके वितरण का लक्ष्य दिया गया है जिसके तहत 1 लाख 65 हजार पौधे 6 माही व 5 लाख 30 हजार 12 माही पौधे विभिन्न नर्सरियों में तैयार किये गये है तथा 1 जुलाई शनिवार से इनका वितरण आरम्भ कर दिया गया है। उप वन संरक्षक इ०गा०न०प० स्टेज-2 बीकानेर क्षेत्र में विभिन्न नर्सरियों में ग्रामीण क्षेत्र यथा ग्राम पंचायतों को वितरण हेतु 2.05 लाख पौधे परिवारों के वितरण हेतु 4.08 लाख पौधे तथा शहरी क्षेत्र मे 0.82 लाख पौधे वितरण का लक्ष्य रखा गया है। ये पौधे इस कार्यालय द्वारा विभिन्न नर्सरियों में तैयार कर लिये गये है अब ये पौधे आमजन हेतु उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि सामाजिक वानिकी बीछवाल (बीकानेर) ,682 आरडी मुख्य नहर, 786 आरडी मुख्य नहर , 32 आरडी एसएमडी ,29 आरडी भूरासर ,156 आरडी बरसलपुर ब्रांच, 931 आरडी बज्जू, 961 आरडी मुख्य नहर, 14 चारणवाला ब्राँच, 80 आरडी चारणवाला ब्राँच एवं 1058 आरडी बीकमपुर में पौधों का वितरण शनिवार से आरम्भ कर दिया है। नर्सरियों में उपलब्ध पौधों की प्रजातिवार संख्या को ऑन लाईन एफएमडीएसएस पोर्टल पर देखा जा सकता है। ग्राम पंचायत, शहरी निकाय सरकारी व अन्य गैर सरकारी संस्थाओं हेतु 6 माही पौधों की दर 9 प्रति पौधा एवं 12 माही पौधों की दर 15 रुपए प्रति पौधा रहेगी तथा परिवारों को 6 माही एवं 12 नाही पौधों की दरें 10 पौधों पर 2 रुपए प्रति पौधा, 11 से 50 पौधे 5 रुपए प्रति‌ पौधा, 51 से-200 पौधों पर 10 रुपए प्रति पौधा रहेंगी।

*आनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध*

पौधे लेने वाले व्यक्ति को अपना जन आधार कार्ड नर्सरी इन्चार्ज को दिखाना होगा। व्यक्तिगत लाभार्थी को अधिकतम 200 पौधे ही दिये जायेगे । पौधों की खरीद के लिए ऑन लाइन बुकिंग की सुविधा भी रहेगी एवं ई भुगतान भी किया जा सकेगा। परिवारों हेतु आरक्षित पौधों में से अधिकतम 10 प्रतिशत पौधों का वितरण विभिन्न विभागों यथा भू-जल संरक्षण विभाग, जल संसाधन विभाग, जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग इत्यादि तथा विभिन्न राजकीय कम्पनियों जैसे रीको, विद्युत कम्पनियों, आर. एस. एम. एम. इत्यादि को निर्धारित दरों पर वितरण जिला कलक्टर द्वारा किया जा सकेगा ।

इसी प्रकार परिवारों के लिए आरक्षित पौधों में से अधिकतम 10 प्रतिशत तक पौधे निजी कम्पनियों / स्वयं सेवी संस्थाओं / चेरीटेबल ट्रस्ट / निजी संस्था आदि को वितरण हेतु जिला कलक्टर अधिकृत रहेंगे। इनकी दरें 6 माही पौधा 9 रुपए प्रति पौधा व 12 माही पौधा 15 रुपए प्रति पौधा रहेगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस महत्वाकाक्षी योजना का सम्पूर्ण लाभ प्राप्त करते हुए जिले में हरियाली में वृद्धि हेतु सहयोग की अपील की।

उपवन संरक्षक ने बताया कि राजस्थान में विभिन्न जिलों में 5 करोड़ पौधों का वितरण ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में वर्ष 2023-24 में किया जायेगा जिसके अन्तर्गत 2 करोड़ पौधे 6 माही व 3 करोड़ पौधे 12 माही वित्तीय वर्ष 2022-23 में तैयार किये जा चुके हैं इन पांच करोड़ पौधों में से 1 करोड़ पौधे ओरण / चारागाह / गोचर में लगाये जाने के लिए ग्राम पंचायतो तथा 1 करोड़ पौधे शहरी क्षेत्र में शहरी निकायों यथा विकास प्राधिकरणों / नगर परिषदों / नगर विकास न्यासों / नगर निगमों / नगर पालिकाओं आदि को वितरित किये जायेंगे। 3 करोड़ पौधे व्यक्तिगत लाभार्थियों / जन साधारण को जन आधार कार्ड के अधार पर वितरण हेतु तैयार किये गये हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply