BikanerExclusiveSocietySports

बीकानेर में इस दिन से शुरू होगा ‘ओवर 60 प्रीमियर कप’

*पॉलिश्ड बाउंड्रीज क्रिकेट क्लब और वेटेरन्स क्रिकेट इंडिया का आयोजन*

*वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों का अनोखा संगम*

बीकानेर। बीकानेर की ऐतिहासिक भूमि पर क्रिकेट के क्षेत्र में एक अनोखा और प्रेरणादायक आयोजन होने जा रहा है। पॉलिश्ड बाउंड्रीज क्रिकेट क्लब और वेटेरन्स क्रिकेट इंडिया (VCI) के तत्वावधान में ओवर 60 प्रीमियर कप का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 17 से 20 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा और इसमें 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेंगे।

इस टूर्नामेंट का उद्देश्य वरिष्ठ खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करना और साथ ही स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। पॉलिश्ड बाउंड्रीज क्रिकेट क्लब के मैनेजर सुनील जोशी, जो कि एक सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी हैं, ने बताया कि बीकानेर में इस आयु वर्ग का यह पहला टूर्नामेंट होगा। देशभर से कई प्रतिष्ठित खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, जिसमें कुल चार टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट के तहत सभी लीग मैच 40 ओवर के होंगे, जबकि फाइनल मैच 20 ओवर का होगा।

इस आयोजन के माध्यम से आयोजकों का उद्देश्य है कि खेल को जीवन के हर पड़ाव में प्रोत्साहित किया जाए और बुजुर्गों को सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों के लिए, बल्कि दर्शकों के लिए भी एक यादगार अनुभव होगा।

पॉलिश्ड बाउंड्रीज क्रिकेट क्लब और वीसीआई ने सभी खेल प्रेमियों से इस आयोजन में भाग लेने और इसका आनंद लेने का आग्रह किया है।
**सम्पर्क:**
मैनेजर, पॉलिश्ड बाउंड्रीज क्रिकेट क्लब
फ़ोन: 9414253107

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *