BikanerExclusiveSociety

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत विधायक व्यास ने किया सघन पौधारोपण

0
(0)

*श्रीराम मेगा फ़ूड पार्क एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में 2100 बड़े वृक्ष लगाने का लक्ष्य*

बीकानेर । मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा हरियालो राजस्थान के तहत चलाए जा रहे एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत श्रीराम मेगा फ़ूड पार्क प्रा.लि. द्वारा पलाना में पर्यायवरण संरक्षण के उद्देश्य से 2100 बड़े वृक्ष लगाने का लक्ष्य बनाया गया है। पौधारोपण कार्यक्रम बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास के सानिध्य में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेद सिंह रतनू, विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र मंजू नैन गोदारा, क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल राजकुमार मीणा तथा पुलिस वृताधिकारी गंगाशहर शालिनी बजाज उपस्थित रहे।

विधायक जेठानंद व्यास ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा हरियाली तीज पर पेड़ लगाने के आव्हान से पूरे प्रदेश में हरित क्रांति आई है | हम सभी को अपने घरों के आगे कम से कम एक पेड़ लगाना ही चाहिए लेकिन पेड़ केवल लगाना ही नहीं है उसकी एक पुत्र की तरह देखभाल भी करनी है | हमारा आज का लगाया गया पेड़ हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए विरासत साबित होगा और आने वाली पीढियां स्वच्छ पर्यायवरण एवं स्वच्छ जलवायु प्राप्त कर सकेगी।

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि एक पेड़ लगाने व उसका पालन पोषण करने से एक धर्मशाला खोलने जितना पुण्य मिलता है | पौधारोपण का मुख्य उद्देश्य पर्यायवरण का संतुलन बनाए रखना है | यदि जनमानस यह धारणा बना ले कि उन्हें अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाकर उसकी देखभाल करनी है तो पूरे प्रदेश में हरियाली होने के साथ साथ पर्यायवरण का संतुलन भी बना रहेगा।

इस अवसर पर नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, महेश कोठारी, शिवकिशोर अग्रवाल, वीरेंद्र किराडू, विनोद जोशी, जय सेठिया, किरण झंवर, शशि झंवर, ममता झंवर, विद्या पचीसिया, वर्षा पचीसिया, रचना पचीसिया, भागीरथ झंवर, प्रहलाद झंवर, प्रदीप गट्टानी, बजरंग भादू, बजरंग सियाग, बाबूलाल गहलोत, गोविंद कासट, पिंटू राठी, पवन पचीसिया आदि उपस्थित हुए |

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply