BikanerBusinessExclusiveHealth

एक्स-रे गली में दो लैब की सीज, एक को कारण बताओं नोटिस

ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत की कार्रवाई

बीकानेर, 6 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत मंगलवार को सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दल ने एक्स-रे गली सादुल कॉलोनी में औचक निरीक्षण कर दो डायग्नोस्टिक लैब को सीज कर दिया। डॉ गुप्ता ने बताया कि टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान ए वन लैब तथा बालाजी लैब में किसी प्रकार का अप्रूवल, सर्टिफिकेट नहीं मिला, ना ही यहां किसी चिकित्सक अथवा लैब टेक्नीशियन के जुड़े होने के प्रमाण मिले।

इस पर दोनों लैब को तत्काल बंद करके सीज कर दिया गया। जबकि थार लैब में काफी कमियां मिलीं इसके चलते उसे समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कारण बताओ नोटिस प्रत्युत्तर सहित कार्यालय तलब किया गया है। कार्रवाई दल में जिला कार्यक्रम समन्वयक पीसीपीएनडीटी महेंद्र सिंह चारण शामिल रहे। टीम द्वारा श्री राम वूमेन हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया गया यहां एमटीपी तथा आईवीएफ से संबंधित गतिविधियों का निरीक्षण किया गया जो सही पाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *