बीकानेर की ‘डिजिटल बीकाणा’ ग्लोबल आइकॉन अवार्ड 2024 से सम्मानित
पारीक ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से हासिल किया अवार्ड
बीकानेर । बीकानेर की प्रतिष्ठित डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ‘डिजिटल बीकाणा’ को दिल्ली में आयोजित ग्लोबल आइकॉन अवार्ड 2024 में राजस्थान की अग्रणी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी और इंस्टीट्यूट ऑफ द ईयर की श्रेणी में सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार समारोह के लिए कार्यक्रम संयोजकों ने भारत से करीब 100 उद्यमियों का चयन किया, जिसमें बीकानेर से ‘डिजिटल बीकाणा’ के डायरेक्टर अविनाश पारीक और दीक्षा पारीक को आमंत्रित किया गया।
डिजिटल बीकाणा के संस्थापक अविनाश पारीक को यह प्रतिष्ठित अवार्ड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के हाथों प्राप्त हुआ। अविनाश पारीक ने दो साल पहले डिजिटल बीकाणा की स्थापना की थी और तब से यह कंपनी बीकानेर में डिजिटल मार्केटिंग सेवाएं प्रदान कर रही है। उनकी सेवाओं में सोशल मीडिया मार्केटिंग, वेबसाइट डिजाइन, लीड जनरेशन, गूगल एडवरटाइजिंग और व्हाट्सएप मार्केटिंग जैसी सेवाएं शामिल हैं।
डिजिटल बीकाणा का विज़न बीकानेर को डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अग्रणी बनाना और सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करना है। इसके साथ ही, डिजिटल बीकाणा इंस्टीट्यूट छात्रों, बिजनेसमैन और गृहिणियों को डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स करवाता है, जिससे वे अपने करियर और व्यापार को बढ़ावा दे सकते हैं।
अविनाश पारीक ने शिल्पा शेट्टी से अवार्ड पाकर गर्व महसूस किया और समारोह में उपस्थित सभी सम्मानीय जनों, कार्यक्रम संयोजकों और मुख्य अतिथि शिल्पा शेट्टी का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के शुरू होने से ठीक पहले अविनाश पारीक का कार्यक्रम के संयोजकों द्वारा एक इंटरव्यू भी लिया गया, जिसमें उन्होंने डिजिटल बीकाणा की यात्रा और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
यह सम्मान न केवल डिजिटल बीकाणा की उपलब्धियों को मान्यता देता है, बल्कि बीकानेर के उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत भी है।