BikanerBusinessExclusive

बालजी स्वीट्स का हुआ उद्घाटन

*मुख्य अतिथि के रूप में पचीसिया रहे उपस्थित*

बीकानेर। बीकानेर के गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर में निवासियों को शुद्ध देसी घी से बनी मिठाईयां व नमकीन एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से बालजी स्वीट्स का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने फीता काटकर इस नई मिठाई की दुकान का शुभारंभ किया।

द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने उद्घाटन के अवसर पर बताया कि बालूजी कुम्हार परिवार ने हमेशा शुद्धता और गुणवत्ता के साथ बीकानेर वासियों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस नई स्वीट कॉर्नर में भी निवासियों को शुद्ध और किफायती दरों पर मिठाइयों का स्वाद मिलेगा।

बालजी स्वीट्स के संचालक हड़मान और मनोज कुम्हार ने बताया कि उनके परिवार द्वारा पिछले 50 वर्षों से बीकानेर के नागरिकों को शुद्ध, स्वादिष्ट और किफायती दरों पर मिठाईयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा बनाई गई मिठाइयों की शुद्धता और गुणवत्ता हमेशा से ही उनकी पहचान रही है।

इस अवसर पर रितेश टाक, पूनमचंद, गोपालराम, ओमप्रकाश, राजूराम, नारायण, मनोज, छगनलाल, शिव कुमार, राधेश्याम समेत समस्त साडीवाल परिवार के सदस्य और हलवाई स्टाफ भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *