BikanerCrimeExclusive

क्राइम : चौकीदार ही निकला चोर

चोर से करीब 10 लाख रूपयें का सामान बरामद

बीकानेर । परिवादी पप्पूराम पुत्र ईश्वरराम जाति जाट उम्र 44 साल निवासी गांव पलाना पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर ने 19 जुलाई को थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की कि मेरा गांव पलाना में बीएलएस का प्लान्ट नेशनल हाईवे के पास में है। उस प्लान्ट से रिलायंस चैम्बर, रिलायंस सेटेरिंग, लोहे की राडे, लोहे का सरिया, रिलायंस का पाइप 1 किलोमीटर चोरी हो गया है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच सुमन शेखावत उनि थानाधिकारी देशनोक द्वारा शुरू हुई।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर ओमप्रकाश तथा जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम के निर्देशन व प्यारेलाल श्योराण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर व हिमांशु शर्मा वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा के निकटतम सुपरविजन में सुमन शेखावत थानाधिकारी मय थाना की टीम ने प्रकरण दर्ज होने के महज 5 घण्टे के भीतर चोरी के मुल्जिम पृथ्वीराम उर्फ पृथ्वीराज पुत्र पाबूराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी पलाना पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम से करीब 10 लाख रुपए का सामान बरामद किया गया व घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया। प्रकरण में बाद अनुसंधान मुल्जिम को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा रहा है।

टीम का कार्य व भूमिकाः-

  1. सुमन शेखावत उपनिरीक्षक थानाधिकारी देशनोक
  2. हनुमन्तसिंह सउनि
  3. ओमप्रकाश कानि 1777
  4. खुमाणाराम कानि 1148
  5. श्रवणकुमार कानि 2286
  6. दिनेश कानि 733
  7. मुनीराम कानि 2151

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *