एलिक्सियर इंटरनेशनल स्कूल : बच्चों में संस्कार और गुरु सम्मान का उत्सव गुरु पूर्णिमा
नन्हों ने धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव : बिस्सा
बीकानेर। डागा चौक स्थित एलिक्सियर इंटरनेशनल स्कूल में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्रबंधक शिव शंकर बिस्सा ने बताया कि सनातन धर्म की पारंपरिक व्यवस्थाओं के अनुसार आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। इस दिन छात्र-छात्राएं और सभी लोग अपने गुरुओं का सम्मान करते हैं और उनकी पूजा-अर्चना करते हैं।

इस अवसर पर स्कूल संचालक ओम सर ने बताया कि कक्षा नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के छात्रों ने पौराणिक परंपरा के अनुसार वस्त्र धारण कर गुरु और शिष्य की भूमिका निभाई। छात्रों ने गुरु के सम्मान में भाषण देते हुए गुरु पूर्णिमा के महत्व को सीखा। स्कूल डायरेक्टर शैलेश तिवारी ने “गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः” श्लोक का वाचन किया और बच्चों को बताया कि प्राचीन काल में गुरु पूर्णिमा कैसे मनाई जाती थी।
उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस पर्व के महत्व पर भी अपने विचार साझा किए। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी के बच्चों में संस्कार और गुरु के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा देना था।