BikanerBusinessExclusive

बीकानेर में टाइल उद्योग के लिए चाहिए 20 एकड़ भूखण्ड, 5 लाख लीटर रोजाना जल एवं 5 मेगावाट बिजली 

– बजट में सिरेमिक पार्क की घोषणा :  संवाद के लिए जुटे अधिकारी कारोबारी 

– जिले से अन्य प्रदेशों में जाता है 40 लाख टन अच्छी क्वालिटी का सिरेमिक 

– गुजरात के उद्योगपति ने सस्ती दरों पर संसाधन उपलब्ध करवाने की जरूरत बताई 

बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2024-2025 के अनुसरण में शुक्रवार को बीकानेर जिले में प्रस्तावित सिमेरिक पार्क विकसित करने के संबंध में विचार-विमर्श को लेकर रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक बैठक रखी गई। इस बैठक में रीको जयपुर के महाप्रबंधक (बी.पी.) कुलवीर सिंह एवं  उप महाप्रबंधक प्रहलाद राय   वी.सी. के माध्यम से जुड़े। वहीं बीकानेर से रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक रीको एस. के. गर्ग, जिला उद्योग एवं वाणिज्यक केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा , बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद  पच्चीसिया, सेरामैक्स ग्रेनिटो लि. के डायरेक्टर के. बी. गुप्ता, बीकानेर जिला माइंस ऑनर्स एसोसिएशन के चैयरमेन राजेश चूरा, सुरभि सेनेट्रीवेयर्स के प्रमुख राम अरोड़ा, जिला उद्योग संघ के सचिव वीरेंद्र किराडू, करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहम्मद इमरान  आदि ने सिरेमिक पार्क को लेकर मंथन किया। 

बैठक में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिले में शुष्क बंदरगाह विकसित किए जाने व शीघ्रताशीघ्र गैस पाइप लाइन का कार्य पूरा करने की आवश्यकता है। साथ ही रीको के गजनेर औैद्योगिक क्षेत्र में 10 हजार वर्ग मी. से 40 हजार वर्ग मी. साइज के भूखण्ड नियोजित करवाकर सिरेमिक पार्क विकसित किया जाना उचित होगा। उद्योगपति राजेश चूरा ने बताया कि बीकानेर जिले में करीब 200 माइंस से लगभग 40 लाख टन अच्छी क्वालिटी का सिरेमिक पदार्थ अन्य प्रदेशों में जाता है। सिरेमिक पार्क की स्थापना के लिए बीकानेर में अत्यधिक टीडीएस का पानी होने के कारण उद्योगों के लिए कम टीडीएस का पानी उचित मात्रा में उपलब्ध करवाया जाना होगा।

उद्योगपति के. बी. गुप्ता ने बताया कि सिरेमिक पार्क में एक टाइल उद्योग स्थापित करने के लिए कम से कम 20 एकड़ के भूखण्ड, 5 लाख लीटर प्रतिदिन जल की उपलब्धता एवं 5 मेगावाट विद्युत की जरूरत है। इसके साथ लगभग 200 करोड़ का  विनियोजन किए जाने के बाद लगभग 500 लोगों को रोजगार उपलब्ध होता है। इसके साथ ही पार्क में गैस ईंधन की उपलब्धता उचित दर पर उपलब्ध करवाए जाने की जरूरत बताई गयी। मेहसाणा, गुजरात के उद्योगपति द्वारा वीसी के माध्यम से बताया गया कि बीकानेर में टाइल एड्हेसिव के लिए प्रचुर मात्रा में खनिज उपलब्ध होने के कारण  अधिक इकाईयां स्थापित हो सकती है एवं बीकानेर एक बड़ा हब बन सकता है, लेकिन इसके लिए भूमि, गैस की उपलब्धता, लॉजिस्टिक जल की उपलब्धता, बिजली की उपलब्धता इत्यादि राज्य सरकार द्वारा सस्ती एवं उचित दरों पर उपलब्ध करानी होगी। 

बैठक के अन्त में महाप्रबन्धक (बी.पी.) कुलवीर सिंह  द्वारा समस्त उद्योगपतियों से प्राप्त सुझावों को  निगम के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर इन्हें क्रियान्वित किए जाने के लिए आश्वस्त किया गया एवं रीको बीकानेर के उप महाप्रबन्धक एस. के. गर्ग ने उपस्थित समस्त उद्यमियों एवं अतिथिगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *