विधायक सिद्धिकुमारी ने मुख्यमंत्री से कहा कान्वेंट स्कूल अभिभावकों से नहीं वसूलें पूरा शुल्क
बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धिकुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अन्नपूर्णा रसोई पुनः प्रारम्भ करने का सुझाव दिया है। रविवार को आयोजित वीडियो कांफ्रंसिंग के दौरान विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में अन्नपूर्णा रसोई फायदेमंद रहेगी। यह भाजपा के शासन काल में बेहद सफल रही। इसके माध्यम से दिया जाने वाला भोजन पूर्ण पौष्टिक एवं हाइजेनिक है। इस योजना का विकसित तंत्र है, जिससे प्रत्येक जरूरतमंद तक इसे पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर सरकारी स्कूलों एवं काॅलेजों में ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था विकसित की जाए, जिससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक क्रम प्रभावित नहीं होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में कान्वेंट स्कूलों में ऑनलाइन अध्ययन चल रहा है। ऐसे में यह विद्यालय गरीब और मध्यम वर्गीय अभिभावकों से पूरी शुल्क नहीं वसूलें, इसके लिए कोई नीति निर्धारित की जाए। उन्होंने कहा कि इसी कॅटेगरी के लोगों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। विधायक ने कहा कि बीकानेर में वर्तमान में गर्मी परवान पर है। ऐसे में कूलर और ए.सी. बाजार को नियमानुसार छूट देते हुए पूर्ण रूप से प्रारम्भ करवाया जाए। इससे आमजन को राहत मिलेगी तथा खासकर इनकी सर्विस से जुड़े लोगों को आर्थिक सम्बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बीकानेर के औद्योगिक क्षेत्र बेहद प्रभावित हुए हैं। ऐसे में छोटी औद्योगिक इकाईयों एवं श्रमिकों के लिए विशेष पैकेज देने के साथ टैक्स व्यवस्था पर पुनर्विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के सामान्य अथवा बिना लक्षण के मरीजों के लिए होम क्वारेंटाइन की व्यवस्था लागू की जाए। इसके लिए उन्होंने आइसीएमआर के प्रावधानों के अनुरूप नीति बनाने का सुझाव दिया। विधायक ने कहा कि बीकानेर के शहरी की समस्याएं ग्रामीण क्षेत्रों से अलग हैं, ऐसे में इन पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे कोरोना काल में आमजन को कम से कम परेशानियों को सामना करना पड़े।