BikanerEducationExclusiveSociety

“एसपी गौतम, शिक्षा निदेशक जाट, प्राचार्य डॉ. सोनी और उपनिदेशक आचार्य ने किया एज्यूकेशन कॉन्क्लेव के पोस्टर का विमोचन”

0
(0)

*एडिटर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं कार्यक्रम सहयोगी पोस्टर विमोचन के दौरान रहे मौजूद*

बीकानेर। मानव जीवन में शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन मे बहुत महत्व है। मनुष्य जीवन की पहली प्राथमिकता उसका शिक्षित होना चाहिए। शिक्षा मे वो शक्ति होती है जो सारी समस्याओं का सामना कर सकती है। शिक्षा से ही हमारा जीवन महान बनता है। केवल किताब पढ़ लेने से ही ज्ञान का विस्तार नहीं होता अपितु हमारी मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक क्षमता भी एक सफल व्यक्ति की जरुरत होती है एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स का मानना है कि शिक्षा से अच्छा कुछ भी नहीं। एडिटर एसोसिएशन अपनी इस भावना के मद्देनजर रखते हुए बीकनेर जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता की वृद्धि के उद्देश्य से 13 जुलाई शनिवार को एक एज्युकेशन कॉन्क्लेव का आयोजन करवाने जा रहा है। जिसमें बीकानेर शिक्षा जगत से जुड़े कोहिनूर अपना वक्तव्य रखेंगे। इस क्रम में गुरूवार को प्रतिष्ठित अधिकारियों द्वारा एज्यूकेशन कॉन्क्लेव के पोस्टर का विमोचन गया।

सर्वप्रथम सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने अपने कक्षा में कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया इसके बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने अपने कार्यालय में पोस्टर विमोचन कर कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी तत्पश्चात जन संपर्क कार्यालय में उप निदेशक हरि शंकर आचार्य ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। सांय को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट से मुलाकत कर आयोजन की जानकारी दी एवं कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए निमंत्रण दिया, इस दौरान शिक्षा निदेशक जाट ने भी पोस्टर का विमोचन कर पदाधिकारियों को सफल आयोजन की बधाई दी। पोस्टर विमोचन के क्रम में लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई के सुभाष मित्तल तथा उपाध्यक्ष राजेश गोयल ने भी विमोचन कर कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी।

*पोस्टर विमोचन के दौरान ये रहे उपस्थित*
एडिटर एसोसिएशन से संरक्षक नीरज जोशी, अध्यक्ष आनंद आचार्य, उपाध्यक्ष योगश खत्री सचिव विनय थानवी, कोषाध्यक्ष मनोज व्यास, राजेश रतन व्यास, राजीव जोशी, रामरतन मोदी, राहूल मारवाह। सहयोगी संस्थान से रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर रॉयल्स से गोपाल अग्रवाल, एनग्रामर इंस्टिट्यूट से हिमांशु व्यास, नीट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाने वाली बीकानेर जिले की प्रतिष्ठित फैकल्टी जॉनी साधवानी सर, जगदीश सेवग सर, तथा शांतनु सर मौजूद रहे।

*एज्यूकेशन कॉन्क्लेव के ये रहेगें मुख्य सहयोगी*
कार्यक्रम का मुख्य सहयोगी कॉन्सेप्ट इंस्टिट्यूट के भूपेन्द्र मिढ्ढा सर रहेगें। सह संयोजन रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर रॉयल्स के अध्यक्ष एवं समाज सेवी गोपाल अग्रवाल, राजेश बावेजा सहित पुरे ग्रुप का रहेगा, सपोर्ट के रूप में एलिक्जर इंटरनेशनल स्कूल के आनंद तावणिया सर बिस्सा सर, एन्ग्रामर इंस्टिट्यूटर के हिमांशु व्यास, नीट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाने वाले प्रसिद्ध जॉनी साधवानी सर, शांतनु सर, जगदीश सर, जिला उद्योग संघ के द्वारकाप्रसाद पच्चीसीया, जूही फ्लॉवरर्स, एम्पोरियो के कुणाल कोचर, तथा भाजपा नेता एवं समाज सेवी महावीर रांका का सहयोग रहेगा।

*ये संपादक मंडल कर रहा कार्यक्रम की महाकवरेज*
खबर एक्सप्रेस से आनंद आचार्य, पल्स 24 चैनल के योगेश खत्री, छोटीकाशी डॉट कॉम के राजीव जोशी, रामरतन मोदी, समाचार सेवा के नीरज जोशी, द इंडियन डेली के राजेश रतन व्यास, द बीकानेर न्यूज से मनोज व्यास एवं उमेश पुरोहित, खबर मंडी के रोशन बाफना, टीआईएन नेटवर्क से साहिल पठान एवं मुदिता पोपली, एसएसएसओ न्यूज से सतवीर सिंह एवं सुमेस्ता बिश्नोई, बीकानेर लाईव से दिलीप के गुप्ता, टूडे राजस्थान से अजीज भुट्टा, थार पोस्ट से जितेन्द्र व्यास, बीकानेर न्यूज टूडे से राहुल मारवाह एवं यतीन्द्र चढ्ढा, इंडिया फर्स्ट न्यूज, समाचार संगम से मुकुंद व्यास, एटीएन न्यूज से प्रदीप मोदी, जेबीएन न्यूज से विमल कुमार देवडा, भावी भारत न्यूज से बलजीत यादव, हमारा बीकानेर से जीतू बीकानेरी, बीकानेर फ्रंटीयर से के कुमार आहूजा, बुलन्द राजस्थान से मोहन कड़ेला, सीटी न्यूज एक्सप्रेस से विजय कपूर, बीकानेर दपर्ण से पवन व्यास, जैन हिन्दुस्तान से वीरेन्द्र आभाणी, मरू संग्राम से सरजीत सिंह, न्यूज भारती से राजकुमार छंगाणी, रेक्स टीवी से अजय त्यागी, बीकाणा हलचल से अक्षय आचार्य टाइम्स ऑफ समाचार से विक्रम पुरोहित, जोगसंजोग से ताराचंद गहलोत/ पूजा मोहता सहित संगठन से जुड़े अन्य प्रतिष्ठित संपादक अपने मीडिया प्लेटफॉर्म पर आयोजन की व्यापक कवरेज करेंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply