जयकिसन अग्रवाल श्री बीकानेर अनाज कमेटी के पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए
बीकानेर। श्री बीकानेर अनाज कमेटी की आमसभा कृषक विश्राम गृह अनाज मंडी में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महेश चावला ने की। सभा में वर्तमान अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और अपने कार्यकाल पूर्ण होने पर नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की।

आमसभा में उपस्थित सदस्य ओम जोशी ने जयकिसन अग्रवाल को पुनः अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। इसके परिणामस्वरूप, जयकिसन अग्रवाल को पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। बता दें कि अग्रवाल लगातार चौथी बार अध्यक्ष चुने गए हैं।
सभा में सतीश खत्री, महावीर मोदी, उत्तम बांठिया, दिनेश जैन, भागीरथ ओझा, बृज मोहन अग्रवाल, राजेन्द्र पित्ती, सुरेश पित्ती, विनोद सेठिया, मनोहर सिहाग, हनुमान, हरीश, और सूरज पंजाबी सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।