BikanerCrimeExclusive

मोबाइल फोन पर गालियां देना पड़ा भारी, अब हुआ गिरफ्तार

बीकानेर: पुलिस थाना पूगल की प्रभावी कार्यवाही के तहत मोबाइल फोन पर अश्लील गालियां देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार पिछले दो माह से एक युवक, जो अपना नाम राकेश चौधरी बताता था, एक महिला और उसके परिवार वालों को भिन्न-भिन्न नम्बरों से कॉल करके परेशान कर रहा था। कॉल के दौरान वह अश्लील बातें करता और धमकी देता था। इस पर 16 मार्च 2023 को पुलिस थाना पूगल में एफआईआर दर्ज की गई थी।

बार बार नंबर बदलता रहा
बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. प्यारेलाल शिवरान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदेन वृत्ताधिकारी खाजूवाला विनोद कुमार के निकट सुपरविजन में आरोपी की तलाश जारी थी। आरोपी बार-बार अपना नंबर बदलता रहा और एक स्थान पर ज्यादा दिन नहीं रहा, यहां तक कि अपनी सगी बहन की शादी में भी नहीं गया।

गिरफ्तारी:
अनुसंधान अधिकारी एचसी 124 धर्माराम ने आरोपी लीलाधर पुत्र महावीर स्वामी उम्र 35 वर्ष निवासी चक जोहड़ नई आबादी, पुलिस थाना महाजन, जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है।

कार्यवाही में शामिल टीम:

  • थानाधिकारी धर्मेन्द्रसिंह
  • एचसी 124 धर्माराम
  • कानि 1367 सज्जन कुमार
  • कानि 2010 जगदीश

विशेष सहयोग: स.उ.नि. दीपक यादव और साईबर सैल बीकानेर की टीम ने भी इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *