दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर: महाजन पुलिस थाना ने एक महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म के आरोपी रमजान को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने 8 जून 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रमजान ने चार साल पहले उसकी नहाते हुए फोटो खींची थी और इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में आरोपी की तलाश शुरू की गई।

थाना महाजन के थानाधिकारी कश्यप सिंह ने तुरंत अनुसंधान शुरू किया और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्यारेलाल श्योराण और पुलिस उप अधीक्षक नरेद्र कुमार पुनिया के निकटतम सुपरविजन में आरोपी रमजान पुत्र इकबाल को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
- नाम: रमजान पुत्र इकबाल
- जाति: मुसलमान
- उम्र: 33 वर्ष
- निवासी: गोपालसर, पुलिस थाना राजीयासर, जिला श्री गंगानगर, हाल निवास वार्ड न. 15, पुलिस थाना महाजन, जिला बीकानेर
महाजन पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्यवाही की सभी जगह सराहना की जा रही है।