BikanerBusinessExclusiveSociety

बिजली कंपनी और जलदाय विभाग ने उड़ा रखी है बीकानेरवासियों की नींद

0
(0)

बीकानेर। पिछले दो माह से बिजली कंपनी और जलदाय विभाग ने बीकानेरवासियों की नींद उड़ा रखी है। हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। लंबी-लंबी विद्युत कटौती और असमय जलापूर्ति नींद में इस तरह से खलल डाल रही है कि आमजन का न केवल स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है बल्कि काम पर जाने वालों की दिनचर्या भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। नींद पूरी नहीं होने से थकान और चिड़चिड़ापन हावी हो रहे हैं।

बिजली कंपनी जब मर्जी आए कटौती कर रही है। घोषित के साथ अघोषित कटौती भी हो रही है, जिससे इनवर्टर तक जवाब दे जाते हैं और गर्मी में बुरे हालात हो रहे हैं। बिजली कंपनी दिन में तो विद्युत कटौती करती ही है, लेकिन अधिकांशतः रात को सोने के समय और अलसुबह भी कटौती कर रही है।

रही सही कसर जलदाय विभाग पूरी कर रहा है। यह विभाग शहर के कई इलाकों में रात को 11 बजे या बाद में जलापूर्ति कर रहा है। इससे पब्लिक को रात को नींद को दरकिनार कर पीने के पानी का स्टोरेज करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं जलापूर्ति का समय भी निश्चित नहीं है। जहां रात में जलापूर्ति की जाती है, वहां कई बार दिन या दोपहर में आपूर्ति कर दी जाती है। ऐसे में सुबह जल्दी उठना संभव नहीं हो पाता और उठने पर पता चलता है कि पानी तो आकर चला गया है।

इस प्रकार बिजली और पानी आपूर्ति के कुप्रबंधन ने आमजन की दिनचर्या को बुरी तरह से प्रभावित कर रखा है। मजे की बात तो यह है कि विद्युत कटौती के दौरान बिजली कंपनी की हेल्पलाइने भी बेकार हो जाती है। फोन लगते ही नहीं, और यदि लग भी जाए तो कभी फोन अस्तित्व में नहीं होते, तो कभी गर्मी और पसीने से तर-बतर उपभोक्ताओं को 2 दबाएं, 3 दबाएं में उलझा कर रख देते हैं।

बिजली कंपनी और जलदाय विभाग को आपूर्ति जल्द दूरुस्त कर आमजन को राहत पहुंचाने के कदम उठाने होंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply