BikanerBusinessExclusive

महिलाओं के हुनर को निखारने वाली मैजेस्टिक एक्सपो का शुभारंभ 28 से

बीकानेर। महिलाओं के गृह, लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने और उन्हें एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से लघु उद्योग भारती लंबे समय से प्रयासरत है। इस महत्वपूर्ण पहल को निरंतरता प्रदान करते हुए, लघु उद्योग भारती बीकानेर चैप्टर दसवीं मैजेस्टिक एक्सपो का आयोजन करने जा रहा है। यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी शुक्रवार, 28 जून से रवीन्द्र रंगमंच के सामने स्थित कपिल धारा में शुरू होगी।

आयोजनकर्ता राखी चौरड़िया ने जेएनवी कॉलोनी स्थित कैफियो में एक प्रेसवार्ता के माध्यम से तीन दिवसीय प्रदर्शनी की जानकारी दी। राखी चौरड़िया ने बताया कि मेजेस्टिक एक्सपो का शुभारंभ 28 जून को शाम 5.30 बजे शहर के गणमान्यजनों की गरिमामय उपस्थिति में समारोहपूर्वक किया जाएगा। इस एक्सपो में फूड कोर्ट, बच्चों के झूले और लाइव म्यूजिक जैसे मनोरंजन कार्यक्रम भी शामिल होंगे, जिससे दर्शकों का उत्साह और बढ़ेगा।

एक्सपो में 90 से अधिक दुकानें सजेंगी, जहां बीकानेर सहित देशभर के उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय किया जाएगा। अब तक 60 स्टाल बुक हो चुके हैं। प्रदर्शनी का समय दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक प्रतिदिन रहेगा।

लघु उद्योग भारती बीकानेर चैप्टर के उपाध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि संस्था के माध्यम से कमजोर तबके की महिलाओं के हुनर को निखारने और उनके उद्यम को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। प्रदर्शनी में ऐसी महिलाओं को सहयोग देकर उन्हें एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर आयोजनकर्ता राखी चौरड़िया के साथ राजेश गोयल और प्रिया जैन ने पोस्टर का विमोचन भी किया। इस मैजेस्टिक एक्सपो का उद्देश्य न केवल महिलाओं के उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है, बल्कि समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी को भी बढ़ावा देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *