BikanerExclusiveHealth

बच्चों को नहीं पिलाई तो इस दिन तक जरूर पिलाएं विटामिन ए की खुराक

9 माह से 5 साल के बच्चों को पिलाई जा रही है खुराक, आँखों के लिए है जरूरी

बीकानेर। पूरे प्रदेश सहित बीकानेर में बच्चों को विटामिन ए सिरप पिलाने का अभियान 30 मई से 29 जून तक चलाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वित प्रयास द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पताल पर विटामिन ए की खुराक पिलाई जा रही है। यह खुराक हर 6 माह के अन्तराल से पिलाई जाती है।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि विटामिन ए अभियान के इस चरण में लगभग 2,97,239 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी माइक्रो प्लानिंग पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर ही की गई है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि विटामिन ए आखों की बीमारियों जैसे रतौंधी-अंधता से बचाव के साथ-साथ बच्चों में शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि किसी बच्चे को विटामिन ए खुराक अभी भी पिलाना बाकी हो तो 29 जून तक अभियान जारी है, जरूर पिलावें।

डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेन्द्र तनेजा ने बताया कि विटामिन ए देने से बच्चों में दस्त एवं निमोनिया आदि बीमारियों के घातक प्रभाव में कमी लाई जा सकती है जिससे 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्युदर में भी कमी आती है। इस कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 9 से 12 माह के बच्चों को विटामिन ए की बोतल के साथ आने वाले चम्मच द्वारा आधा चम्मच यानिकी 1 एमएल खुराक तथा 1 से 5 साल तक के बच्चों को पूरा चम्मच यानिकी 2 एमएल खुराक देगी। जिन स्थानों पर आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं हैं या कार्यकर्ता व आशा का पद खाली है वहां एएनएम बच्चों को यह खुराक पिलाएगी। शहरी क्षेत्र में चुनिन्दा प्राइवेट अस्पतालों के द्वारा भी विटामिन ए की खुराक पिलाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *