BikanerExclusiveSociety

जनसंघ के संस्थापक मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

बीकानेर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजाराम सिंगढ़, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ नंबर 168 के अध्यक्ष जितेंद्र सुराणा के निज निवास पर पुष्पांजलि अर्पित की।

पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा ने बताया कि आज पूरे देश में भाजपा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मना रही है। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त करने के लिए आंदोलन चलाया था और ‘एक निशान, एक विधान, एक प्रधान’ का नारा दिया था। चोपड़ा ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित किया, और भाजपा कार्यकर्ता उनसे प्रेरणा लेकर देश को मजबूत बनाने के लिए अग्रसर हैं।

जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन। उनके विचार और लोगों की सेवा के लिए इच्छाशक्ति हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। राष्ट्र की एकता के लिए उनके द्वारा किए गए योगदान को नहीं भुलाया जाएगा।” उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता आज उनकी पुण्यतिथि मना रहे हैं। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संकल्प लिया कि वे अपने मां के नाम से एक पेड़ लगाएंगे और उसकी देखभाल करेंगे।

ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजाराम सिंगढ़ ने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मात्र 33 वर्ष की अल्पायु में कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने थे, जो इस पद पर नियुक्ति पाने वाले सबसे कम आयु के कुलपति थे। एक विचारक और प्रखर शिक्षाविद् के रूप में उनकी ख्याति निरन्तर बढ़ती रही।

महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने बताया कि डॉ. मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। वे सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे।

इस कार्यक्रम में गंगा शहर मंडल महामंत्री मगाराम नाई, मंडल कोषाध्यक्ष मूलचंद देया, सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक सीए अंकुश चोपड़ा, मंडल उपाध्यक्ष शिव बछ, गंगा शहर मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष भानु आनंद, शक्ति केंद्र संयोजक औ शर्मा, शिव उपाध्याय, जसकरण मारू सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री मगाराम नाई ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *